रांची: नीट 2021 की परीक्षा में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा निशुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा कोचिंग संस्थान से विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस परीक्षा में कुल 15 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थी. जिसमें से 9 विद्यार्थियों को सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें- NEET Result : यहां जानें कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स
नीट 2021 की परीक्षा में झारखंड के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित निशुल्क आकांक्षा कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है. इस सत्र में इस कोचिंग संस्थान से 15 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 9 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.
स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग आकांक्षा कार्यक्रम की शुरुआत एक महत्वकांक्षी योजना के तहत किया था. सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के साथ इस संस्थान में इंटर विज्ञान की पढ़ाई निशुल्क कराई जा रही है. आकांक्षा कार्यक्रम में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाता है और कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में निशुल्क आवासीय सुविधा के साथ विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है. रांची जिले में यह योजना वित्तीय वर्ष 2016-17 से संचालित है.
ये विद्यार्थी हुए सफल
नीट 2021 फाइनल परीक्षा में विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें जितेंद्र कुमार, प्रणब कुमार ओझा, विशाल मंडल, राहुल कुमार, दिव्या रानी, साक्षी जायसवाल, मनीला सिंह कुंतीया, राहुल विश्वकर्मा, भाग्य रानी मांडी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.