रांची: राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को उपलब्धियां गिनाने के क्या निर्देश दिए, इस पर राजनीति शुरू हो गयी है. पहले दिन सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनाईं तो विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. सुनील कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान नीलकंठ सिंह मुंडा ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'रघुवर सरकार की योजनाओं को अपनी बता रही हेमंत सरकार': पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने हेमंत सरकार की कार्यशैली की आलोचना करते हुए कहा कि जो सरकार एक वर्ग विशेष की हितैषी बनकर काम करने का दावा करती है, हकीकत तो यह है कि सरकार ने उन्हें भी नहीं बख्शा है. यह सरकार आज जिसे अपनी उपलब्धियां बता रही है, उसकी हकीकत यह है कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में जो योजनाएं शुरू की गयी थीं, वे अभी पूरी हुई हैं. झारखंड भवन, विधानसभा भवन, झारखंड उच्च न्यायालय, प्रेस क्लब भवन, हज हाउस जैसे भवनों का निर्माण भाजपा सरकार की देन है, जिसे हेमंत सरकार अपनी उपलब्धि बता कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है यह सब जानते हैं.
'4 सालों में टूटे भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड': नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में 22865 किलोमीटर सड़कें बनीं, जबकि हेमंत सरकार सिर्फ 5200 किलोमीटर सड़कें ही बना पायी है. सरकार अपने चहेतों को काम दिलाने के लिए पहले ठेकेदार तय करती है और काम पूरा होने के बाद टेंडर निकालती है. पिछले 4 सालों में भ्रष्टाचार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. स्वाभाविक है कि भवन निर्माण विभाग और पथ निर्माण विभाग भी इससे अछूता नहीं है. यह विभाग कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. भवन निर्माण विभाग में 1749 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 497 ही कार्यरत हैं, जबकि 1252 पद खाली पड़े हैं.
यह भी पढ़ें: मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी, पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को किया जा रहा प्रशिक्षित
यह भी पढ़ें: लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताएंगे हेमंत के अधिकारी, जानिए क्या है तैयारी
यह भी पढ़ें: अलविदा 2023ः हेमंत सरकार के चार साल, चुनौतीपूर्ण रहेगा कार्यकाल का अंतिम वर्ष