ETV Bharat / state

Ramgarh By-election: एनडीए ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, चुनाव के दौरान हिंसा होने की जताई आशंका - Ranchi news

रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए ने हंगामा होने की आशंका जताई है. इसको लेकर गुरुवार को एनडीए शिष्टमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की और अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की.

Ramgarh By election
एनडीए ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 9:13 PM IST

रांचीः रामगढ विधानसभा उपचुनाव से चार दिनों पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आजसू की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से गुरुवार को मिले एनडीए शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा बूथों पर माहौल खराब किया जा सकता है. इस आशंका को देखते हुए समय रहते आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव के रण में खूब पसीना बहा रहे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- ममता देवी के लिए न्याय मांगने आए हैं

एनडीए द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कुछ बूथों का जिक्र किया गया है. इस बूथों से जुड़े मतदाताओं को डराया जा रहा है. इससे आशंका है कि वहां की जनता डर से बूथों पर चुनाव के दिन मतदान के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे. पूर्व के चुनाव में हुए हंगामा को देखते हुए इन बूथों पर 27 फरवरी 2023 को चुनाव के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा करने की आशंका जताई गई है.

प्रखंड- गोला
बूथ केंद्र- बूथ नंबर
चाड़ी- 283, 284, 285
मगनपुर- 352, 353, 355
जोंगी- 350

प्रखंड- चितरपुर
बूथ केंद्र- बूथ नंबर
चितरपुर महाविद्यालय - 235, 236, 237
चितरपुर उच्च विद्यालय - 238, 239
डीपू मिशन प्रा विद्यालय - 240
जान्हे टुंगरी प्रा विद्यालय - 227
चितरपुर- 226

प्रखंड- दुलमी
बूथ केंद्र- बूथ नंबर
जरियो (जेमरा पंचायत)- 121, 122

प्रखंड-रामगढ़
वार्ड संख्या- बूथ नंबर
वार्ड संख्या 2 - 14, 15, 16
वार्ड संख्य 4- 29, 30

शिष्टमंडल ने इन बूथों पर भारी मात्रा में केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलने वालों में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी वनमाली मंडल और नईम अंसारी, हरीश सिंह, ओम वर्मा और चेतन प्रकाश शामिल थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शिष्टमंडल को समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में चुनाव के दौरान माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा और उपद्रवियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

रांचीः रामगढ विधानसभा उपचुनाव से चार दिनों पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आजसू की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से गुरुवार को मिले एनडीए शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा बूथों पर माहौल खराब किया जा सकता है. इस आशंका को देखते हुए समय रहते आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव के रण में खूब पसीना बहा रहे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- ममता देवी के लिए न्याय मांगने आए हैं

एनडीए द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कुछ बूथों का जिक्र किया गया है. इस बूथों से जुड़े मतदाताओं को डराया जा रहा है. इससे आशंका है कि वहां की जनता डर से बूथों पर चुनाव के दिन मतदान के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे. पूर्व के चुनाव में हुए हंगामा को देखते हुए इन बूथों पर 27 फरवरी 2023 को चुनाव के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा करने की आशंका जताई गई है.

प्रखंड- गोला
बूथ केंद्र- बूथ नंबर
चाड़ी- 283, 284, 285
मगनपुर- 352, 353, 355
जोंगी- 350

प्रखंड- चितरपुर
बूथ केंद्र- बूथ नंबर
चितरपुर महाविद्यालय - 235, 236, 237
चितरपुर उच्च विद्यालय - 238, 239
डीपू मिशन प्रा विद्यालय - 240
जान्हे टुंगरी प्रा विद्यालय - 227
चितरपुर- 226

प्रखंड- दुलमी
बूथ केंद्र- बूथ नंबर
जरियो (जेमरा पंचायत)- 121, 122

प्रखंड-रामगढ़
वार्ड संख्या- बूथ नंबर
वार्ड संख्या 2 - 14, 15, 16
वार्ड संख्य 4- 29, 30

शिष्टमंडल ने इन बूथों पर भारी मात्रा में केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलने वालों में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी वनमाली मंडल और नईम अंसारी, हरीश सिंह, ओम वर्मा और चेतन प्रकाश शामिल थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शिष्टमंडल को समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में चुनाव के दौरान माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा और उपद्रवियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.