रांचीः राजधानी के 47 परीक्षा केंद्रों पर एनडीए की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं. राज्य के विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी इन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे हैं. यह परीक्षा 2 पाली में आयोजित की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बोकारोः शिक्षिका डॉ. निरुपमा कुमारी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
दो पाली में आयोजित
परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई जो 12:30 बजे तक संचालित होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. अभिभावकों को परीक्षा केंद्र से 50 मीटर दूर रहने की अपील की गई थी.
सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन
जेइइ मेंस की परीक्षा भी चल रही है. इस आयोजन में कोई परेशानी न हो. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कड़ी मशक्कत की है. परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कराया गया. वहीं तमाम सुरक्षात्मक कदम भी उठाए गए. आंकड़ों के अनुसार इस परीक्षा में 20 हजार 47 परीक्षार्थी झारखंड के विभिन्न केंद्रों में परीक्षा दे रहे हैं. हालांकि कितने प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे हैं. इसका आंकलन देर शाम तक ही हो पाएगा. फिलहाल परीक्षार्थी तमाम परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा दे रहे हैं.