ETV Bharat / state

एनसीआरबी रिपोर्ट: देश में राजनीतिक वजहों से हत्या की सबसे ज्यादा वारदात झारखंड में हुई - रांची न्यूज

Most incidents of murder due to political reasons in Jharkhand. देश में राजनीतिक वजहों से हत्या की सबसे ज्यादा वारदात झारखंड में हुई है. एनसीआरबी की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में झारखंड में राजनीतिक कारणों से 17 हत्याएं हुई हैं. झारखंड के बाद बिहार का दूसरा नंबर है, जबकि इस मामले में यूपी सबसे नीचे है.

Most incidents of murder due to political reasons in Jharkhand
Most incidents of murder due to political reasons in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2023, 6:55 PM IST

रांची: वर्ष 2022 में देश में राजनीतिक कारणों से हत्या की सबसे अधिक वारदात झारखंड में हुई है. यह तथ्य नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से सोमवार को जारी किए आंकड़े में सामने आया है.

क्राइम इन इंडिया-2022 रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में राजनीतिक कारणों से 59 हत्याएं हुईं. सबसे अधिक 17 हत्याएं झारखंड में हुई हैं. हैरत की बात यह कि इस रिपोर्ट के मुताबिक राजनीतिक वजहों से हत्या की सबसे कम घटनाएं उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और त्रिपुरा में रिकॉर्ड की गई हैं. इन तीनों प्रदेशों में राजनीतिक कारणों से मात्र एक-एक हत्या का मामला दर्ज किया गया.

झारखंड के बाद बिहार और ओडिशा दोनों प्रदेशों में इस श्रेणी में आठ-आठ हत्याएं हुई हैं. केरल में सात, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में चार-चार और कर्नाटक में इस तरह की दो हत्याएं हुईं. पूरे देश में विभिन्न वजहों से हत्या की वारदात के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस सूची में झारखंड देश में आठवें नंबर पर हैं. यहां 2022 में हत्या की कुल 1550 वारदात सामने आईं.

झारखंड में हत्या की वजहों पर गौर करें तो सबसे अधिक 282 मर्डर आपसी विवाद में हुए. इसी तरह 228 मर्डर प्रतिशोध की वजह से हुए. राज्य में डायन करार देकर मार डालने और मानव बलि की कुल 33 घटनाएं बीते साल सामने आईं.

एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार, राज्य में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में इजाफा हुआ है. बच्चों के खिलाफ अपराध में वर्ष 2021 की तुलना में 2.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

2022 में दहेज प्रताड़ना के 1844 मामले सामने आए. जबकि, 2021 में ऐसे मामलों की संख्या 1796 थी. सीनियर सिटिजन के खिलाफ अपराध के 62 मामले दर्ज किए गए, जबकि इसके पहले के साल में ऐसे 32 मामले रिकॉर्ड किए गए थे. साइबर क्राइम का ग्राफ भी 2021 की तुलना में बढ़ा. 2022 में इस श्रेणी में कुल 967 मामले दर्ज किए गए, जबकि एक साल पहले ऐसे 953 केस पुलिस के पास पहुंचे थे.

रांची: वर्ष 2022 में देश में राजनीतिक कारणों से हत्या की सबसे अधिक वारदात झारखंड में हुई है. यह तथ्य नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से सोमवार को जारी किए आंकड़े में सामने आया है.

क्राइम इन इंडिया-2022 रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में राजनीतिक कारणों से 59 हत्याएं हुईं. सबसे अधिक 17 हत्याएं झारखंड में हुई हैं. हैरत की बात यह कि इस रिपोर्ट के मुताबिक राजनीतिक वजहों से हत्या की सबसे कम घटनाएं उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और त्रिपुरा में रिकॉर्ड की गई हैं. इन तीनों प्रदेशों में राजनीतिक कारणों से मात्र एक-एक हत्या का मामला दर्ज किया गया.

झारखंड के बाद बिहार और ओडिशा दोनों प्रदेशों में इस श्रेणी में आठ-आठ हत्याएं हुई हैं. केरल में सात, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में चार-चार और कर्नाटक में इस तरह की दो हत्याएं हुईं. पूरे देश में विभिन्न वजहों से हत्या की वारदात के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस सूची में झारखंड देश में आठवें नंबर पर हैं. यहां 2022 में हत्या की कुल 1550 वारदात सामने आईं.

झारखंड में हत्या की वजहों पर गौर करें तो सबसे अधिक 282 मर्डर आपसी विवाद में हुए. इसी तरह 228 मर्डर प्रतिशोध की वजह से हुए. राज्य में डायन करार देकर मार डालने और मानव बलि की कुल 33 घटनाएं बीते साल सामने आईं.

एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार, राज्य में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में इजाफा हुआ है. बच्चों के खिलाफ अपराध में वर्ष 2021 की तुलना में 2.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

2022 में दहेज प्रताड़ना के 1844 मामले सामने आए. जबकि, 2021 में ऐसे मामलों की संख्या 1796 थी. सीनियर सिटिजन के खिलाफ अपराध के 62 मामले दर्ज किए गए, जबकि इसके पहले के साल में ऐसे 32 मामले रिकॉर्ड किए गए थे. साइबर क्राइम का ग्राफ भी 2021 की तुलना में बढ़ा. 2022 में इस श्रेणी में कुल 967 मामले दर्ज किए गए, जबकि एक साल पहले ऐसे 953 केस पुलिस के पास पहुंचे थे.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

एनसीआरबी रिपोर्ट: झारखंड में घरेलू हिंसा और दहेज हत्या के मामले बढ़े

कोलकाता भारत का सबसे सुरक्षित शहर, TMC बोली-एनसीआरबी रिपोर्ट ने भाजपा का प्रचारित झूठ उजागर किया

भारत में महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, एससी, एसटी के खिलाफ अपराध बढ़ रहे: एनआरसीबी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.