रांची: झारखंड दौरे पर आए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ममता दीदी को समर्थन कर सकती है, इसके लिए जल्द ही पार्टी के ओर से निर्णय लिया जाएगा. रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरद पवार ने पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी के किए जा रहे चुनाव प्रचार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा प्रधानमंत्री से लेकर देश के गृह मंत्री और करीब 50 मंत्री किसी तरह से ममता दीदी को कुर्सी से हटाने के प्रयास में लगे हुए हैं.
इसे भी पढे़ं: शरद पवार का बीजेपी पर हमला, बोले- देश में बढ़ रही संप्रदायिकता
शरद पवार ने मोदी सरकार पर सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि येन केन प्रकारेण बीजेपी का मकसद यही है की ममता दीदी को कुर्सी से हटाया जाए. उन्होंने कई राज्यों में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की हो रही कोशिश पर चिंता जताते हुए कहा कि इसे नजर अंदाज किया जा रहा है, जो बेहद ही चिंता की बात है, कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन 100 दिनों से चल रहा है, लेकिन इस ओर सरकार का ध्यान नहीं है.
शरद पवार की सीएम से नहीं हो सकी मुलाकात
शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की समस्या सुलझाने के लिए समाधान का रास्ता निकालना चाहिए, किसान संगठन और राज्य सरकार के साथ भारत सरकार बातचीत कर समाधान का रास्ता निकाले. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार में भागीदारी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा इस संबंध में उन्होंने पूर्व में मुख्यमंत्री से कहा था, एक बार फिर उन्हें याद दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत के दिल्ली में होने के कारण रांची में उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है, लेकिन जब कभी भी मुलाकात होगी तो इस संबंध में बातचीत होगी.