रांची: रविवार को झारखंड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का कार्यक्रम तय है, जिसको लेकर हरमू मैदान में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इसी तैयारी का जायजा लेने शनिवार को एनसीपी के विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता हरमू मैदान पहुंचे. उन्होंने मैदान में हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- संगठन को मजबूती देने झारखंड दौरे पर आएंगे शरद पवार, हेमंत सोरेन से सत्ता में भागीदारी की कर सकते हैं मांग
'एनसीपी झारखंड के लिए एक बेहतर विकल्प'
निरीक्षण करने के बाद राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने कहा कि एनसीपी के अध्यक्ष के आगमन के बाद झारखंड में पार्टी को एक मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में एनसीपी झारखंड के लिए एक बेहतर विकल्प होगी. एनसीपी के राष्ट्रीय सचिव जोस मोन ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में भाजपा लोगों को ठगने का काम कर रही है, उसी को देखते हुए एनसीपी देश में एक विकल्प बनकर सामने आ रही है, इसी को देखते हुए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष झारखंड दौरे पर आ रहे हैं, ताकि झारखंड में भी शरद पवार जैसे नेताओं का मार्गदर्शन मिल सके.
वहीं युवा नेता सोनिया दुहान और सूर्या सिंह ने बताया कि राज्य में युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अपने आप को मजबूत कर रही है और इसका असर जल्द ही झारखंड में लोगों को देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी झारखंड में बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में सामने आएगी.