जमुई: बिहार के जमुई में नक्सलियों का सब जोनल कमांडर मारा गया (Police Naxalite encounter in Jamui) है. जमुई पुलिस और सुरक्षाबलों ने इस कुख्यात अपराधी को जिले के गरही थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है. इस कमांडर के निर्देश पर जे0 बी0 जोन के नक्सलियों का जत्था कहीं भी हमला करने को तैयार रहता था. इस कुख्यात नक्सली पर बिहार के जमुई, मुंगेर, लखीसराय, बांका, नवादा सहित झारखंड के गिरिडीह, देवघर में कई मामले दर्ज है. सुरक्षाबलों और पुलिस ने इस ऑपरेशन को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया था. इस ऑपरेशन को गिद्धेश्वर के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में अंजाम दिया गया है.
एसपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस: इस मुठभेड़ पर जानकारी देते हुए जमुई एसपी शौर्य सुमन (Jamui SP Shaurya Suman) ने मीडियाकर्मियों को बताया की हमें गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में हार्डकोर नक्सली पिंटू राणा, करूणा दी, मतलू तुरी आदि नक्सली दस्ते के सदस्यों के साथ पहाड़ी क्षेत्र के इलाके में किसी बड़े कारनामें की तैयारी में जुटे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने गिद्धेश्वर पहाड़, अराडीह और बडियाडीह क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ अभियान चलाया. उसी दौरान सुरक्षाबलों को जंगल में हथियार लैस नक्सलियों को इधर उधर घूमते हुए दिखा. पुलिस पार्टी और सुरक्षाबलों ने स्थिति को भांपते हुए सुरक्षा एवं सावधानी का पूरा ध्यान रखते हुए आगे बढ़ने लगे. उसी समय नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से हर बार यही कहा कि सारे लोग आत्मसमर्पण कर दें. किसी ने भी आत्मसमर्पण नहीं किया और पुलिस पर लगातार फायरिंग करते रहे.
बरामद किये गये हथियार के साथ अन्य सामान: इन लोगों के पास भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये है. बरामद हुए हथियार में एक इंसास रायफल, चार लोडेड मैगजीन प्रत्येक में 20 राउंड गोली, एक पाउच में 137 राउंड गोली, खाली खोखा 14 राउंड, दो बुलेट, एम्युनिशन पाउच, घड़ी, मोबाइल, पावरबैंक, सिम कार्ड, नक्सल रसीद, छोटी डायरी, नक्सल गतिविधि से संबंधित दस्तावेज, 22735 रुपये कैश, कैंची, टार्च, दवाई, पानी की बोतलें हैं. सर्च अभियान के बाद सब जोनल कमांडर मतलू तुरी के एनकाउंटर में मारे जाने पर जिले के एसपी ने कहा है कि यह सुरक्षाबलों के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस घटना के संदर्भ में एफ0 एस0 एल0 की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.