ETV Bharat / state

Ranchi News: 15 लाख के इनामी इंदल गंझू ने रांची में किया सरेंडर, 145 से ज्यादा नक्सल कांडों रहा है शामिल - 15 लाख के इनामी इंदल गंझू ने रांची में किया सरेंडर

नक्सल संगठन भाकपा माओवादी के रिजनल कमिटी सदस्य इंदल गंझू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. उस पर 15 लाखा इनाम था. इंदल पर 145 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

Naxalite Indal Ganjhu with a reward of 15 lakhs surrendered in Ranchi
Naxalite Indal Ganjhu with a reward of 15 lakhs surrendered in Ranchi
author img

By

Published : May 4, 2023, 1:37 PM IST

Updated : May 4, 2023, 5:18 PM IST

रांचीः आज भाकपा माओवादियों को एक और बड़ा झटका लगा है. भाकपा माओवादियों के थिंक टैंक माने जाने वाले रिजनल कमिटी के सदस्य इंदल गंझू उर्फ ललन ने आज आईजी अभियान अमोल वी होमकर के सामने आधिकारिक रूप से सरेंडर कर दिया. इंदल के सिर पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

ये भी पढ़ेंः Naxalite In Palamu: 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने पटना में किया आत्मसमर्पण, पलामू पुलिस करेगी पूछताछ

आईजी कार्यालय में किया सरेंडरः गुरुवार को इंदल गंझू ने रांची आईजी कार्यालय में आईजी अभियान, आईजी सीआरपीएफ और चतरा एसपी के सामने सरेंडर किया. इंदल एक दुर्दांत नक्सली कमांडर था, उस पर 145 से ज्यादा नक्सल कांड दर्ज हैं. आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि 15 लाख का इनामी इंदल बीते दिनों चतरा में हुए पुलिस मुठभेड़ में शामिल था. इस मुठभेड़ में पांच शीर्ष नक्सली मारे गए थे. मुठभेड़ के दौरान इंदल किसी तरह भाग कर बिहार पहुंच गया था. उसके बाद वह पुलिस के संपर्क में आया और सरेंडर करने की बात कही. इंदल गंझू मूल रूप से बिहार के गया के इमामगंज के असरैना गांव का रहने वाला है. इंदल के सरेंडर करने से माओवादियों का प्रभाव मध्यजोन बेहद कम हो गया है.

मध्य जोन में बड़ा नुकसानः पिछले एक महीने के दौरान भाकपा माओवादियों को मध्य जोन में बड़ा झटका लगा है. लावालौंग में दो सैक कमांडरों समेत पांच इनामी माओवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद इंदल ने सरेंडर किया. वहीं इसी महीने चार इनामी नक्सलियों ने भी चतरा में हथियार डाल दिए थे. एक माह में पांच शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने और एक साथ चार-चार इनामी माओवादियों के सरेंडर करना पुलिस महकमा के लिये राज्य स्तर पर अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही.

रांचीः आज भाकपा माओवादियों को एक और बड़ा झटका लगा है. भाकपा माओवादियों के थिंक टैंक माने जाने वाले रिजनल कमिटी के सदस्य इंदल गंझू उर्फ ललन ने आज आईजी अभियान अमोल वी होमकर के सामने आधिकारिक रूप से सरेंडर कर दिया. इंदल के सिर पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

ये भी पढ़ेंः Naxalite In Palamu: 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने पटना में किया आत्मसमर्पण, पलामू पुलिस करेगी पूछताछ

आईजी कार्यालय में किया सरेंडरः गुरुवार को इंदल गंझू ने रांची आईजी कार्यालय में आईजी अभियान, आईजी सीआरपीएफ और चतरा एसपी के सामने सरेंडर किया. इंदल एक दुर्दांत नक्सली कमांडर था, उस पर 145 से ज्यादा नक्सल कांड दर्ज हैं. आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि 15 लाख का इनामी इंदल बीते दिनों चतरा में हुए पुलिस मुठभेड़ में शामिल था. इस मुठभेड़ में पांच शीर्ष नक्सली मारे गए थे. मुठभेड़ के दौरान इंदल किसी तरह भाग कर बिहार पहुंच गया था. उसके बाद वह पुलिस के संपर्क में आया और सरेंडर करने की बात कही. इंदल गंझू मूल रूप से बिहार के गया के इमामगंज के असरैना गांव का रहने वाला है. इंदल के सरेंडर करने से माओवादियों का प्रभाव मध्यजोन बेहद कम हो गया है.

मध्य जोन में बड़ा नुकसानः पिछले एक महीने के दौरान भाकपा माओवादियों को मध्य जोन में बड़ा झटका लगा है. लावालौंग में दो सैक कमांडरों समेत पांच इनामी माओवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद इंदल ने सरेंडर किया. वहीं इसी महीने चार इनामी नक्सलियों ने भी चतरा में हथियार डाल दिए थे. एक माह में पांच शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने और एक साथ चार-चार इनामी माओवादियों के सरेंडर करना पुलिस महकमा के लिये राज्य स्तर पर अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही.

Last Updated : May 4, 2023, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.