रांची: जिले के एसएसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग के दौरान पिठोरिया पुलिस ने पीएलएफआई के जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है. उसने अपना परिचय योगेश कुमार यादव उर्फ सुभाष यादव, पिता वासुदेव यादव के रूप में दिया. वह हजारीबाग के पदमा का रहने वाला है.
पिठोरिया पुलिस ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी की रांची में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी रांची शहर आने वाले है, उसी निर्देश का पालन करते हुए पिठोरिया पुलिस ने एसआई विनय कुमार यादव के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान पिठोरिया से कांके की ओर जा रहे टेंपो में सवार योगेश पुलिस को देखते ही टेंपो से उतर कर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़कर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा गोली और पीएलएफआई का 8 पर्चा बरामद किया. पीएलएफआई के जोनल कमांडर सुभाष गोप ने बताया कि संगठन सुप्रीमो दिनेश गोप और अवधेश उर्फ चूहा ने उसे हजारीबाग क्षेत्र के बड़े बड़े ठेकेदारों का नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, जिसमें से कुछ ठेकेदारों के नंबर उपलब्ध करा दिया गया है.
इसे भी पढे़ं: उग्रवादियों और अपराधियों से मिली धमकी के 70 दिनों का रिकॉर्ड तलाश रही पुलिस, डीजीपी ने सभी जिलों से मांगी है रिपोर्ट
अवधेश उर्फ चुहा के निर्देश पर पिठोरिया और कांके के बीच रहने वाले एक व्यवसायी को डराने और उसके घर पर गोली चलाने के साथ-साथ संगठन के नाम का पर्चा घर पर फेंककर क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करने की योजना थी, जिसके लिए रेकी की जा रही थी. इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया. वाहन चेकिंग अभियान में एसआई विनय कुमार यादव, अखिलेश कुमार और सहस्त्र बल शामिल थे.