रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे के मद्देनजर तमाम तरह के प्रशिक्षणों पर रोक लगा दी गई थी. प्रशिक्षण पर रोक के साथ-साथ अब कोरोना संक्रमण के खतरें के मद्देनजर नक्सल अभियान की रफ्तार धीमी हो गई है. राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, एक जगह पर अधिक संख्या में सुरक्षाबलों के मोबलाइजेशन की जरूरत अभियान के दौरान होती है. ऐसे में बड़े अभियान को धीमा किया गया है.
और पढ़ें- रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे उपाय
पुलिस और सुरक्षाबलों की स्मॉल एक्शन टीम की गतिविधि ही नक्सल इलाकों में है या फिर स्थानीय पिकेट से ही नक्सल गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
ऑपरेशन त्रिशुल भी धीमा
रांची के तमाड़ और सरायकेला-खरसांवा में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन त्रिशुल शुरू की गई थी. माओवादी महाराज प्रमाणिक के दस्ते के खिलाफ बड़ा अभियान पुलिस ने शुरू किया था. गुरुवार को कुचाई के इलाके में माओवादियों ने एक जगह पर फायरिंग भी की थी. ऑपरेशन त्रिशुल को भी धीमा किया गया है. हालांकि माओवादी इस दौरान खुद को मजबूत न कर सकें, इसके लिए उनकी पूरी गतिविधि की मॉनिटरिंग की जा रही है.
पुलिस ने भी जारी किया है गाइडलाइंस
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य पुलिस ने भी गाइडलाइंस जारी किया है. कोरोना के लक्षण पाए जाने पर राज्य सरकार के 104 या केंद्र सरकार के 11-23978046 पर संपर्क करने का सुझाव भी जारी किया गया है.