रांची: इस साल दुर्गोत्सव पर मौसम भी मेहरबान है. शाम ढलते ही सर्दी का एहसास होने लगा है. पंचमी यानी 19 अक्टूबर से ही ज्यादातर पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. लिहाजा, रात के वक्त बच्चों के साथ पंडाल परिक्रमा और मेला देखने की तैयारी कर रहे लोगों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा को लेकर फायर बिग्रेड अलर्ट, जयपुर से मंगवाए गए स्पेशल वाहन, कर्मियों की छुट्टियां रद्द
इस बार विजयादशमी तक न्यूनतम पारा 16 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. ऐसे में पूरी तैयारी के साथ ही घर से बाहर निकलना बेहतर होगा. मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक पंचमी से ही कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. सबसे पहले उन चार प्रमुख शहरों की बात कर लेते हैं, जहां भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है.
पंचमी यानी 19 अक्टूबर के दिन रांची में न्यूनतम पारा 18 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 21 डिग्री सेल्सियस, बोकारो में 19 डिग्री सेल्सियस और धनबाद में 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, 19 अक्टूबर को रामगढ़ में न्यूनतम पारा 16 डिग्री सेल्सियस और गुमला में 17 डिग्री तक जा सकता है.
षष्ठी यानी 20 अक्टूबर को राजधानी रांची का न्यूनतम पारा 17 डिग्री, जमशेदपुर का 20 डिग्री, बोकारो का 18 डिग्री और धनबाद का 18 डिग्री रिकॉर्ड होने का अनुमान है. इस दिन भी रामगढ़ में न्यूनतम 16 डिग्री, गुमला में 17 डिग्री और सिमडेगा में 17 डिग्री तापमान हो सकता है.
सप्तमी यानी 21 अक्टूबर को राजधानी का न्यूनतम पारा 17 डिग्री तक बना रहेगा. वहीं जमशेदपुर में 20 डिग्री, बोकारो में 18 डिग्री और धनबाद में भी 18 डिग्री तक रहने का अनुमान है. इस दिन देवघर, गिरिडीह, जामताड़ा, गढ़वा, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़ और गुमला में रांची वाली स्थिति यानी 17 डिग्री तक पारा जा सकता है. इससे साफ संकेत मिल रहा है कि कैसे ठंड का असर अलग-अलग जिलों तक फैल रहा है.
ठंड से बचाव का कर लें इंतजाम: अष्टमी यानी 22 अक्टूबर को रांची में 16 डिग्री तक न्यूनतम तापमान जाने की उम्मीद है. इस दिन रांची के पूजा पंडालों में देवी के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ती है. लिहाजा, ठंड से बचाव का उपाय करना बेहतर रहेगा. जबकि जमशेदपुर में न्यूनतम पारा 21 डिग्री तक जा सकता है. वहीं बोकारो में पिछले दिन की तरह 18 डिग्री और धनबाद में भी 18 डिग्री तक ही न्यूनतम पारा रह सकता है. इस दिन रांची की तरह लोहरदगा, पलामू और गुमला का न्यूनतम पारा 16 डिग्री तक जा सकता है. खास बात है कि अष्टमी के दिन देवघर, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा, लातेहार में न्यूनतम पारा के 17 डिग्री तक जाने की उम्मीद है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो सिमडेगा के कुरडेग में सबसे ज्यादा 25.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है. जहां तक तापमान की बात है तो इस दौरान गोड्डा में सबसे ज्यादा 35.3 डिग्री और रांची से सबसे कम 20 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है.
इन शहरों में होती है दुर्गोत्सव की धूम: पश्चिम बंगाल के बाद झारखंड ही ऐसा राज्य है जहां दुर्गोत्सव का आयोजन धूमधाम से होता है. इस त्यौहार का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो में दुर्गोत्सव की छटा देखते बनती है. लाखों की लागत से एक से बढ़कर एक पंडाल तैयार किए गये हैं. सभी पंडाल किसी न किसी थीम पर आधारित हैं. जगह-जगह आकर्षक लाइटिंग वाले तोरण द्वार शहरों की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. साथ ही सर्दी भी स्वागत कर रही है.
दरअसल, पिछले साल 5 अक्टूबर को ही विजयादशमी थी. तब तक न्यूनतम पारा में इतनी गिरावट नहीं आई थी, जो सर्दी का एहसास करा पाती. लेकिन इस बार विजयादशमी में 19 दिन का अंतर भी ठंड के एहसास का कारण बन रहा है. वहीं रिटर्निंग मॉनसून के दौरान झारखंड के कई इलाकों में लगातार हुई बारिश ने भी पारा के मिजाज पर असर डाला है.