रांची: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में दुर्गा पूजा की धूम है. अधिकांश पूजा पंडाल के पट खुल चुके हैं, जिस वजह से पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमरने लगी है. गुरुवार शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ कई पूजा पंडाल का भ्रमण किया और इस दौरान इसका उद्घाटन कर पूजा अर्चना की.
ये भी पढ़ें: देवलोक का दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु, चंद्रशेखर आजाद पूजा पंडाल बना है बेहद खास
सबसे पहले मुख्यमंत्री आरआर स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल रातू रोड पहुंचे, जहां इसका अनावरण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां दुर्गा के दरबार में शीश नवा कर राज्य की उन्नति, सुख समृद्धि और शांति की कामना की. रातू रोड के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हरमू पंच मंदिर पूजा पंडाल पहुंचे और इसका उद्घाटन किया. मां दुर्गा के दरबार में पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ना केवल पूजा अर्चना की बल्कि पूजा पंडाल की भव्यता देखकर काफी खुश हुए. यहां उन्होंने तश्वीर भी खिंचवाई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इस मौके पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर्व का हमलोग इंतजार करते रहते हैं आज वह वक्त आ गया है. जब इस खुशी में हम सभी सरीक हो रहे हैं. उन्होंने राज्यवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए कहा कि पूजा पंडालों के पट अब खुल चुके हैं जिससे इसकी भव्यता देखते ही बन रही है.
हरमू पंचमंदिर दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक हैं हेमंत सोरेन: हरमू स्थित पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. मां दुर्गा के प्रति खास आस्था रखने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर साल रातू रोड आरआर स्पोर्टिंग क्लब और हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा प्रांगण में सपरिवार आते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री न केवल पूजा पंडाल का अनावरण करते हैं, बल्कि पूजा अर्चना कर मां दुर्गा से राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना करते हैं. हर साल की तरह इस बार भी जैसे ही हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति प्रांगण में मुख्यमंत्री पहुंचे. पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज पांडे ने स्वागत करते हुए उन्हें मुख्य मंदिर तक ले गए जहां पूजा अर्चना करने के बाद लोगों का उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">