रांची: राजधानी रांची में बनाए गए कई शहीदों की प्रतिमाओं की स्थिति जर्जर हो गई है (Dilapidated condition of martyrs statues in Ranchi), जिसे लेकर राजधानी के युवाओं ने एक पहल की है. राष्ट्रीय युवा शक्ति मंच से जुड़े युवाओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिस प्रकार से रांची के विभिन्न जगहों पर बने शहीदों के प्रतिमाएं जर्जर हो रही है, इससे हमारी आने वाली पीढ़ी के बीच गलत संदेश जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजधानी के विभिन्न जगहों पर लगे प्रतिमाओं को सही करने की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ी भी देश के महान विभूतियों का दिल से सम्मान कर सके.
ये भी पढ़ें: शहीद की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, माल्यार्पण के बाद कांग्रेस निकालने वाली थी गौरव यात्रा
सरकार पर फूटा युवाओं का आक्रोश: राष्ट्रीय युवा शक्ति मंच के संचालक उत्तम यादव बताते हैं कि जिस प्रकार राजधानी रांची में शहीदों की प्रतिमाओं की स्थिति है, उससे कहीं ना कहीं यह तो साफ दिखाई देता है कि सरकार के लोगों को इसकी कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने बताया कि अल्बर्ट एक्का चौक पर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा की स्थिति जीर्णसीर्ण पड़ी हुई है, लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं है.
रिपेयरिंग के नाम पर सरकार से पैसे की उगाही कर रहे ठेकेदार: उत्तम यादव ने बताया कि नगर निगम की तरफ से जिस कंपनी को शहर में लगे शहीदों की प्रतिमाओं को साफ सफाई करने की ठेकेदारी दी गई है, वह सिर्फ पैसे की उगाही कर रहे हैं. साफ-सफाई और रिपेयरिंग के नाम पर सरकार से पैसे ले रहे हैं और यह काम सिर्फ कागजों पर ही दिख रहा है. धरातल पर कुछ और ही दिखाई देता है. राजधानी के कई जगहों पर लगे देश के महान विभूतियों की प्रतिमा के आसपास असामाजिक तत्व शराब का सेवन करते हैं, लेकिन प्रशासन और नगर निगम की नजर इस पर नहीं जा रही है.
अच्छी संस्था को दें प्रतिमाओं की देखरेख की जिम्मेदारी: रांची के स्थानीय युवा राकेश कुमार बताते हैं कि बड़ा तालाब के पास लगे विवेकानंद की नई प्रतिमा को भी देखने वाला कोई नहीं है, उस पर भी धूल लगे हुए हैं. समय पर साफ सफाई नहीं होती. वहीं जेल मोड़ के आगे लगे सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भी टूट रही है, लेकिन साफ सफाई का ठेका लेने वाले कंपनी की नजर उस पर नहीं पड़ रही है. राष्ट्रीय युवा शक्ति मंच से जुड़े युवाओं ने बताया कि उनकी संस्था ने रांची नगर निगम के नगर आयुक्त से आग्रह किया है कि शहर में बने शहीदों और महान व्यक्तियों की बनी प्रतिमाओं की देखरेख की जिम्मेदारी उनकी संस्था को दी जाए ताकि हमारे देश के लिए अहम योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान बना रहे.
शहर में 22 शहीदों की प्रतिमा का हाल बेहाल: राष्ट्रीय युवा शक्ति मंच के संचालक उत्तम यादव ने बताया कि नगर आयुक्त की तरफ से इस पर कार्रवाई करने की बात कही गई है. अगर जल्द से जल्द नगर निगम के तरफ से कुछ पहल नहीं किया जाता है, तो आने वाले समय में राष्ट्रीय युवा शक्ति मंच से जुड़े युवा विभिन्न माध्यमों से नगर निगम का विरोध करेंगे. मालूम हो कि शहर में अभी करीब 22 शहीदों की प्रतिमा का हाल बेहाल है, जिस पर निगम या अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी है.