रांचीः इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की रांची शाखा की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला 7 मई से शुरू हो रही है. इसके लिए देश भर के शिशु रोग विशेषज्ञों का रांची में जुटान होगा. यहां विशेषज्ञ शिशु रोग के चिकित्सकों को ट्रेनिंग देंगे और शिशु रोग की चिकित्सा से संबंधित नई जानकारियों को साझा करेंगे. इस कार्यशाला जिसे रांची पीडिकॉन कहा जा रहा है, यहां के चिकित्सक अब हर साल इसके आयोजन की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में विश्व हीमोफीलिया दिवस पर कार्यशाला, स्वास्थ्य मंत्री ने बेहतर स्वास्थ सुविधा देने की कही बात
बालपन अस्पताल के निदेशक डॉ. राजेश ने बताया कि 2 दिनों के कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर दलवाई, छत्तीसगढ़ के डॉ. अनूप वर्मा, अहमदाबाद के डॉ. अभय शाह, बेंगलुरू के चिकित्सक डॉ. जीवी बसवराज और पूणे से डॉ. जयंत जोशी मौजूद रहेंगे. डॉ. राजेश ने बताया कि इस कार्यक्रम में झारखंड के सभी शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ देश भर के वरिष्ठ चिकित्सक अपना अनुभव साझा करेंगे, जिसमें यह बताया जाएगा कि बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए किस तरह से इलाज किया जाए और अभिभावकों को डॉक्टरों द्वारा क्या कुछ जानकारी दी जाए.
रांची के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शैलेश चंद्रा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का रांची में पहली बार आयोजन हो रहा है. पहले राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर यहां कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में एम्स के भी शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे. ये वर्कशॉप आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और उसमें झारखंड एवं बाहर के शिशु रोग विशेषज्ञों को वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ मिलकर ट्रेनिंग देंगे.