रांची: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2019- 2020 के अंतिम चरण की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में डीपीएस स्कूल के 14 विद्यार्थी और जवाहर विद्या मंदिर श्यामली के 7 विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है. लॉकडाउन के दौरान इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक और अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है
कोरोना संक्रमण काल में डीपीएस स्कूल के अलावे जवाहर विद्या मंदिर श्यामली स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2019 के अंतिम चरण की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी हुआ है.
प्रतियोगी परीक्षा में झारखंड के विद्यार्थियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. रांची जिले की इन दोनों स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना नाम रोशन किया है. डीपीएस स्कूल के 14 और जवाहर विद्या मंदिर श्यामली स्कूल के 7 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. इस परीक्षा में पास करने के बाद विद्यार्थियों के अभिभावकों और स्कूल प्रबंधक ने खुशी जाहिर की है. लॉकडाउन के दौरान इस परीक्षा का परिणाम आने के बाद विद्यार्थियों में खुशी देखी जा रही है. इस उपलब्धि ने चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है.
हजारों परीक्षार्थियों में इस परीक्षा में मात्र 158 परीक्षार्थी राज्यभर से सफल हुए हैं. ऐसे में राजधानी रांची के इन स्कूलों के चुनिंदा विद्यार्थियों का इस राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल होना बड़ी बात है. इस उपलब्धि के बाद स्कूल प्रबंधकों ने भी विद्यार्थियों का हौसला अफजाई की है.