ETV Bharat / state

बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर कसा तंज, कहा- पालने में ही दिखने लगते हैं पूत के पांव

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने राजकीय अतिथिशाला में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के एक साल में झारखंड में अपराध में काफी बढ़ोतरी हुई है.

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 8:45 PM IST

National President of BJP SC Morcha attacked jharkhand government
बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर कसा तंज

रांची: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने राजकीय अतिथिशाला में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. वे दो दिनों के प्रवास पर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने रांची पहुंचे हैं. इस दौरान राज्य सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पूत के पांव पालने में ही दिखाई देने लगते हैं. अभी राज्य सरकार का एक साल ही पूरा हुआ है और झारखंड में 1,700 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हो गई, जिसमें 600 से अधिक अनुसूचित जनजाति और 400 से ज्यादा अनुसूचित जाति की महिलाएं शामिल हैं. यह घटना राज्य सरकार को शर्मसार करने वाली है.

बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान
आदिवासी और दलित महिलाओं पर अत्याचार बढ़ाबीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने कहा कि राज्य सरकार एक सोची समझी साजिश के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. इस तरह की घटना लोकतंत्र की हत्या है. राज्य में भूखल घाटीकी मौत भूख से हो जाती है और जब भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा इसको लेकर आवाज उठाती है तो सरकार की तरफ से एक रुपये की भी मदद पीड़ित परिवार के आश्रितों को नहीं मिल पाता है. झारखंड में आदिवासी और दलित महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और लगता है कि राज्य सरकार ऐसी आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को संरक्षण देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने महिलाओं के सम्मान, युवाओं को नौकरी, अनुसूचित जाति समाज को सम्मान मिले, इसे ध्यान में रख कर हेमंत सोरेन को सत्ता पर बिठाया, लेकिन ऐसे कई उदाहरण हैं, जो सरकार की मंशा को दिखाती है.


मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की राशि हुई 6 हजार करोड़
लाल सिंह आर्या ने कहा कि राज्य में साल के शुरू में ही ठंड से दो लोगों की मौत हो जाती है. अनुसूचित जाति से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं को या तो बंद कर दिया गया है या फिर उसे रोक दिया गया है. अनुसूचित जाति के लोगों को 50% ही आरक्षण मिल रहा है. पूर्व में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो सभी के साथ न्याय कैसे हो, विकास कैसे हो, इसे ध्यान में रखकर योजनाएं तैयार की जाती थी. 1944 से लेकर अभी तक करीब 75 साल के दौरान अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में मात्र 1100 करोड़ का ही प्रावधान था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर 6 हजार करोड़ कर दिया है. जल्द ही केंद्र सरकार वैसे अनुसूचित छात्रों को वापस स्कूल लाने का अभियान चलाएगी जो किसी कारणवश ड्रॉप आउट हो गए थे. अब सभी छात्र छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति की राशि दी जाएगी. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें-पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक और हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

महिलाओं के साथ दुष्कर्म में बढ़ोतरी
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल के दौरान 80 करोड़ लोगों को 90 हजार करोड़ रुपये खर्च कर राशन उपलब्ध करवाया गया. नरेंद्र मोदी गरीबों को पक्के मकान, गैस कनेक्शन, शौचालय, आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा सुविधा आदि दे रहे हैं. इसके बाद भी झारखंड में अनुसूचित समाज की महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं होती हैं. इसकी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा निंदा करता है. यह सरकार गरीब विरोधी और लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार है.

गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
लाल सिंह आर्या ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना के तहत जितने भी खाता खुलवाए हैं, उसके पीछे की मंशा यह थी कि केंद्र सरकार की ओर से दी गई राशि सीधा लाभुकों के खाते में पहुंचे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की पारदर्शी सरकार है. उन्होंने बताया कि 1 लाख 40 हजार फर्जी एनजीओ को बंद किया गया. 1 लाक 60 हजार फर्जी कंपनियां बंद करवाई गई. 5 करोड़ गैस कनेक्शन जो फ्री में ले रहे थे, उसे बंद किया गया. चार करोड़ नकली राशन कार्ड को बंद किया गया. 2 करोड़ नकली मनरेगा के कार्ड बंद किये गये. 50 लाख अनुसूचित छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति लेने वाले फर्जी लोगों पर रोक लगाई गई. यह प्रमाण है कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर रोक लगाई है. नरेंद्र मोदी की सरकार एक अच्छी और सच्ची सरकार है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के साथ-साथ विपक्षी दलों के लोगों को भी फायदा पहुंचाया है. इस मौके पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, गिरिडीह मेयर, उपाध्यक्ष सहित अन्य मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे.

रांची: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने राजकीय अतिथिशाला में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. वे दो दिनों के प्रवास पर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने रांची पहुंचे हैं. इस दौरान राज्य सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पूत के पांव पालने में ही दिखाई देने लगते हैं. अभी राज्य सरकार का एक साल ही पूरा हुआ है और झारखंड में 1,700 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हो गई, जिसमें 600 से अधिक अनुसूचित जनजाति और 400 से ज्यादा अनुसूचित जाति की महिलाएं शामिल हैं. यह घटना राज्य सरकार को शर्मसार करने वाली है.

बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान
आदिवासी और दलित महिलाओं पर अत्याचार बढ़ाबीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने कहा कि राज्य सरकार एक सोची समझी साजिश के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. इस तरह की घटना लोकतंत्र की हत्या है. राज्य में भूखल घाटीकी मौत भूख से हो जाती है और जब भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा इसको लेकर आवाज उठाती है तो सरकार की तरफ से एक रुपये की भी मदद पीड़ित परिवार के आश्रितों को नहीं मिल पाता है. झारखंड में आदिवासी और दलित महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और लगता है कि राज्य सरकार ऐसी आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को संरक्षण देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने महिलाओं के सम्मान, युवाओं को नौकरी, अनुसूचित जाति समाज को सम्मान मिले, इसे ध्यान में रख कर हेमंत सोरेन को सत्ता पर बिठाया, लेकिन ऐसे कई उदाहरण हैं, जो सरकार की मंशा को दिखाती है.


मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की राशि हुई 6 हजार करोड़
लाल सिंह आर्या ने कहा कि राज्य में साल के शुरू में ही ठंड से दो लोगों की मौत हो जाती है. अनुसूचित जाति से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं को या तो बंद कर दिया गया है या फिर उसे रोक दिया गया है. अनुसूचित जाति के लोगों को 50% ही आरक्षण मिल रहा है. पूर्व में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो सभी के साथ न्याय कैसे हो, विकास कैसे हो, इसे ध्यान में रखकर योजनाएं तैयार की जाती थी. 1944 से लेकर अभी तक करीब 75 साल के दौरान अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में मात्र 1100 करोड़ का ही प्रावधान था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर 6 हजार करोड़ कर दिया है. जल्द ही केंद्र सरकार वैसे अनुसूचित छात्रों को वापस स्कूल लाने का अभियान चलाएगी जो किसी कारणवश ड्रॉप आउट हो गए थे. अब सभी छात्र छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति की राशि दी जाएगी. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें-पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक और हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

महिलाओं के साथ दुष्कर्म में बढ़ोतरी
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल के दौरान 80 करोड़ लोगों को 90 हजार करोड़ रुपये खर्च कर राशन उपलब्ध करवाया गया. नरेंद्र मोदी गरीबों को पक्के मकान, गैस कनेक्शन, शौचालय, आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा सुविधा आदि दे रहे हैं. इसके बाद भी झारखंड में अनुसूचित समाज की महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं होती हैं. इसकी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा निंदा करता है. यह सरकार गरीब विरोधी और लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार है.

गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
लाल सिंह आर्या ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना के तहत जितने भी खाता खुलवाए हैं, उसके पीछे की मंशा यह थी कि केंद्र सरकार की ओर से दी गई राशि सीधा लाभुकों के खाते में पहुंचे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की पारदर्शी सरकार है. उन्होंने बताया कि 1 लाख 40 हजार फर्जी एनजीओ को बंद किया गया. 1 लाक 60 हजार फर्जी कंपनियां बंद करवाई गई. 5 करोड़ गैस कनेक्शन जो फ्री में ले रहे थे, उसे बंद किया गया. चार करोड़ नकली राशन कार्ड को बंद किया गया. 2 करोड़ नकली मनरेगा के कार्ड बंद किये गये. 50 लाख अनुसूचित छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति लेने वाले फर्जी लोगों पर रोक लगाई गई. यह प्रमाण है कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर रोक लगाई है. नरेंद्र मोदी की सरकार एक अच्छी और सच्ची सरकार है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के साथ-साथ विपक्षी दलों के लोगों को भी फायदा पहुंचाया है. इस मौके पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, गिरिडीह मेयर, उपाध्यक्ष सहित अन्य मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Jan 27, 2021, 8:45 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.