रांचीः कोरोना काल में पहली बार देश भर के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 अप्रैल को किया जा रहा है. रांची सिविल कोर्ट में भी लंबित मामलों के निष्पादन के लिए आयोजन किया जा रहा है. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किया गया. अब 10 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत ऑनलाइन तरीके से होगा. राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई के दौरान पक्षकारों को कोर्ट में उपस्थित नहीं होना है. अधिवक्ता की देख रेख में पक्षकार वर्चुअल सुनवाई में हिस्सा लेंगे.
इसे भी पढ़ें- रांची: राष्ट्रीय लोक अदालत 10 अप्रैल से होगी शुरू, झालसा ने शुरू की तैयारी
राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 हजार मामलों का चयन
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 हजार मामलों का चयन किया गया है. जिसमें 55 सौ केस निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर 7 हजार 5 सौ पक्षकारों को नोटिस भी भेज गया है.
सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि पूरे देश में एक ही दिन लोक अदालत का आयोजन होगा. रांची सिविल कोर्ट में भी आयोजित लोक अदालत पूर्व में फिजिकल और वर्चुअल दोनों माध्यम से होनी थी, लेकिन महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिजिकल सुनवाई पर रोक लगा दी गई है. प्रधान नियुक्त नवनीत कुमार के दिशा निर्देश पर सुनवाई को लेकर 43 बेंच का गठन किया गया है, जिसमें 29 बैंच न्यायिक पदाधिकारियों का बनाया गया है. वहीं 18 बैंच कार्यपालक पदाधिकारियों का बनाया गया है. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में राज्य और केंद्रीय विभागों के अलावा बैंक बीमा कंपनी के अधिकारी भी उपस्थित होंगे और ऑनलाइन माध्यम से सफलतापूर्वक ऑन द स्पॉट केस का निस्तारण करेंगे.