रांची: झारखंड की महागठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है. झारखंड सरकार में शामिल वामदल के नेता सरकार के कार्यकलाप से संतुष्ट नहीं हैं. जेएमएम और कांग्रेस भले ही झारखंड सरकार के 2 साल के कार्यकाल की खुशियां मना रहे हैं, लेकिन असंतुष्ट सहयोगी पार्टी वामदल सरकार को दायित्व याद दिलाने की तैयारी कर रही है. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के इस बयान के बाद विपक्षी दल भाजपा और अन्य, सरकार पर और हमलावर हो सकते हैं. इधर भट्टाचार्य ने यूपी विधानसभा चुनाव की 12 सीट पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार के दो साल: सीएम हेमंत सोरेन ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा-अब गरीब के हक पर बिचौलिये नहीं डाल पाएंगे डाका
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मीडिया से कहा कि लोगों ने जिस उम्मीद से पूर्ववर्ती सरकार को बदलने का काम किया था वह उम्मीद पूरी नहीं हो रही है. अभी भी मॉब लिंचिंग की आपराधिक घटनाएं हो रहीं हैं जो सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाता है. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि जिस तरह से सिमडेगा में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है, इससे तो यही प्रतीत होता है कि जिस तरह से पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में मॉब लिंचिंग हो रही थी उसी प्रकार अभी भी मॉब लिंचिंग की घटना हो रही है.
भाकपा माले ने हेमंत सरकार पर निशाना साधाः दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लोगों ने बदलाव के लिए इस सरकार को जनादेश दिया था लेकिन यह सरकार भी लोगों की समस्या को नजरअंदाज करती नजर आ रही है. भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में भकपा-माले चुनावी मैदान में उतरेगी और भाजपा को सभी प्रदेशों से हटाने का काम करेगी.
यूपी में भाकपा माले सपा गठबंधन! भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में गोवा और मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों में प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है. हालांकि अभी कोई नतीजा नहीं निकला है. दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि यदि यूपी में सपा से बात नहीं बनती है तो भी पार्टी 10 से 12 सीट पर प्रत्याशी उतारेगी. भट्टाचार्य ने झारखंड में पंचायत चुनाव कराने की भी मांग की.