रांची: राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से ऑनलाइन आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव को लेकर आदेश जारी किया गया है. 9 से 15 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन तरीके से आयोजित राज्यस्तरीय कला उत्सव 2020 के प्रतिभागियों के कला के विभिन्न क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वैसे प्रतिभागी राष्ट्रीय कला उत्सव 2020 में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम 11 जनवरी से 22 जनवरी तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.
स्तरीय कला उत्सव का आयोजन
राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में राज्य भर के 16 प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अब यह प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. डीपीएस स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 11 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले ऑनलाइन इस प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. जिसमें राज्य के 16 प्रतिभागी अपना-अपना प्रतिभाग दिखाएंगे. राष्ट्रीय स्तर का कला उत्सव 2020 का आयोजन है. इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
इसे भी पढ़ें-स्वर्गीय जस्टिस एलपीएन शाहदेव की पुण्यतिथि, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी श्रद्धांजलि
ऑनलाइन होगा कार्यक्रम
हर रोज दो-दो प्रतिभागी की तरफ से ऑनलाइन प्रदर्शन देना होगा. प्रतिभागियों में सरकारी और निजी स्कूल के छात्र शामिल है. इसमें संगीत शास्त्रीय गायन में साक्षी पाठक आयुष कुमार सिन्हा शास्त्रीय संगीत गायन में सानिया बांद्रा अनिरुद्ध मुखर्जी समेत कई प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है.