ETV Bharat / state

विधायक कैश कांड: इरफान अंसारी, राजेश कच्छप के बाद नमन भी नहीं पहुंचे ईडी दफ्तर, कहा- याद नहीं ईमेल आईडी का पासवर्ड - Jharkhand news

कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायकों को ईडी ने पूछताछ के लिए जोनल ऑफिस में बुलाया था. मंगलवार को नमन विक्सल कोंगाड़ी को ईडी दफ्तर जाना था. लेकिन अलग-अलग कारणों का हवाला देकर तीनों विधायक ईडी के सामने पेश नहीं हुए.

Naman Vixel Kongadi did not appear before ED
Naman Vixel Kongadi
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 12:59 PM IST

रांची: झारखंड कांग्रेस के निलंबित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी ईडी के समन पर ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे. मंगलवार को नमन को एजेंसी ने समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. नमन ने भी अपने वकील के माध्यम से पत्र भेजकर ईडी से दो सप्ताह की मोहलत मांगी है. इससे पहले दो अन्य निलंबित विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप भी ईडी के बुलावे पर नही पहुच समय की मांग कर चुके है.

ये भी पढ़ें: कैश कांड का संबंध सरकार गिराने से नहीं, बल्कि सरकार बचाने से है: नमन विक्सल कोंगाड़ी


तीनों ने भेज दिया वकील, खुद नहीं पहुंचे: झारखंड में सरकार गिराने की साजिश से जुड़े कैश कांड में आरोपी विधायक ईडी को सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी ने 17 जनवरी को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने अपने वकील को भेजकर ईडी से समय की मांग कर दी. नमन के वकील ने बताया कि ईडी का समन विधायक के ईमेल पर गया था, जिसे वे देख नहीं पाए थे.

दरअसल जिस समय विधायकों को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान उनके स्मार्टफोन को कोलकाता पुलिस ने जब्त कर लिया था, जो अभी भी उन्हीं की कस्टडी में है. नमन के वकील का कहना है कि विधायक अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए थे. इसलिए उन्हें समन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली. 14 जनवरी को जब स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके घर पर समन पहुंचा तब उनके परिवारवालों ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी, लेकिन तब तक वे एक जरूरी कार्य से बाहर चले गए थे. नमन के द्वारा लिखे गए पत्र में एजेंसी को यह भरोसा दिलाया गया है कि अगली तारीख को जब भी उन्हें बुलाया जाएगा वह जरूर हाजिर होंगे. इससे पहले इरफान अंसारी और राजेश कच्छप भी ईडी के समन से किनारा बना उपस्थित नहीं हुए थे.

16 को राजेश को, 15 इरफान को बुलाया था: ईडी ने 16 जनवरी को खिजरी विधायक राजेश कच्छप को समन भेज कर पूछताछ के लिए रांची के जोनल आफिस बुलाया था. दिन के 11 बजे उन्हें यहां उपस्थित होना था. लेकिन 11.15 बजे विधायक के अधिवक्ता चंद्रभानू और पीए ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी कार्यालय में दोनों ने एक आवेदन जोनल ऑफिस के पदाधिकारियों को दिया और दो सप्ताह के वक्त की मांग की. राजेश कच्छप ने अधिवक्ता ने ईडी कार्यालय को जानकारी दी की ईमेल के जरिए समन भेजे जाने के कारण विधायक समन नहीं देख पाए थे. जब उन्हें जानकारी मिली तब वह राज्य के बाहर थे. जानकारी के मुताबिक, राजेश कच्छप फिलहाल दिल्ली में हैं. दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने उपस्थिति के लिए फरवरी के पहले सप्ताह तक का वक्त मांगा है. इससे पहले विधायक इरफान अंसारी ने भी 13 जनवरी को ईडी कार्यालय जाने के ठीक पहले अपने अधिवक्ता को भेजकर वक्त की मांग की थी. उन्होंने भी दो सप्ताह का वक्त मांगा था. इरफान ने ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने की वजह अपनी अस्वस्थता बतायी थी.


नमन विक्सल कोंगाड़ी के उपस्थिति पर था संशय: कैश कांड में मनी लाउंड्रिंग को लेकर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को मंगलवार को उपस्थित होना था, लेकिन उनके दोनों साथियों के रुख को देखते हुए सोमवार को ही यह तय हो गया था कि नमन भी एजेंसी के सवालों का सामना नहीं करेंगे और वह सच भी साबित हुआ जब उन्होंने मंगलवार को अपने वकील के जरिए पत्र भेजकर 2 सप्ताह का समय मांग लिया. नमन को भी ईडी ने ई मेल के जरिए समन भेजा था.


क्या है पूरा मामला: कांग्रेस के तीनों विधायक 30 जुलाई 2022 को बंगाल में 48 लाख नकदी के साथ पकड़े गए थे. इसके बाद कांग्रेस विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में एक केस दर्ज कराया था. इसी केस के आधार पर तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसी केस को ईडी ने टेकओवर किया है. इस मामले में एजेंसी ने विधायक अनूप सिंह का बयान दर्ज भी करवा लिया है.

पहले कहा था ईडी क्या एफबीआई से जांच करा लें सहयोग करेंगे: ईडी के सवालों का सामना करने से घबरा रहे कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायकों ने पूर्व में जांच को लेकर बड़ी बड़ी बातें कही थी. 11 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान जेल से छूटने और नियमित जमानत के बाद तीनों विधायक विधानसभा पहुंचे थे, इस दिन मीडिया से बात करते हुए तीनों विधायकों ने कहा था कि वह निर्दोष हैं, इस मामले में ईडी क्या एफबीआई से भी जांच करा ली जाए, तो सभी बेदाग निकलेंगे. विधायकों ने ईडी को सहयोग देने की बात भी कही थी, लेकिन जब जांच में सहयोग देने की बात आई तब तीनों विधायक अलग-अलग बहाने बनाकर एजेंसी से दूर रहने की फिराक में लगे हुए हैं.

जल्द जारी होगा दूसरा समन: वहीं दूसरी तरफ से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी विधायकों को जल्द ही दूसरा समन भेजा जाएगा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. हालांकि तीनों विधायकों ने 2 सप्ताह का समय मांगा है, लेकिन यह लगता नहीं है कि ईडी उन्हें इतना मोहलत देगी.

रांची: झारखंड कांग्रेस के निलंबित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी ईडी के समन पर ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे. मंगलवार को नमन को एजेंसी ने समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. नमन ने भी अपने वकील के माध्यम से पत्र भेजकर ईडी से दो सप्ताह की मोहलत मांगी है. इससे पहले दो अन्य निलंबित विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप भी ईडी के बुलावे पर नही पहुच समय की मांग कर चुके है.

ये भी पढ़ें: कैश कांड का संबंध सरकार गिराने से नहीं, बल्कि सरकार बचाने से है: नमन विक्सल कोंगाड़ी


तीनों ने भेज दिया वकील, खुद नहीं पहुंचे: झारखंड में सरकार गिराने की साजिश से जुड़े कैश कांड में आरोपी विधायक ईडी को सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी ने 17 जनवरी को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने अपने वकील को भेजकर ईडी से समय की मांग कर दी. नमन के वकील ने बताया कि ईडी का समन विधायक के ईमेल पर गया था, जिसे वे देख नहीं पाए थे.

दरअसल जिस समय विधायकों को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान उनके स्मार्टफोन को कोलकाता पुलिस ने जब्त कर लिया था, जो अभी भी उन्हीं की कस्टडी में है. नमन के वकील का कहना है कि विधायक अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए थे. इसलिए उन्हें समन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली. 14 जनवरी को जब स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके घर पर समन पहुंचा तब उनके परिवारवालों ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी, लेकिन तब तक वे एक जरूरी कार्य से बाहर चले गए थे. नमन के द्वारा लिखे गए पत्र में एजेंसी को यह भरोसा दिलाया गया है कि अगली तारीख को जब भी उन्हें बुलाया जाएगा वह जरूर हाजिर होंगे. इससे पहले इरफान अंसारी और राजेश कच्छप भी ईडी के समन से किनारा बना उपस्थित नहीं हुए थे.

16 को राजेश को, 15 इरफान को बुलाया था: ईडी ने 16 जनवरी को खिजरी विधायक राजेश कच्छप को समन भेज कर पूछताछ के लिए रांची के जोनल आफिस बुलाया था. दिन के 11 बजे उन्हें यहां उपस्थित होना था. लेकिन 11.15 बजे विधायक के अधिवक्ता चंद्रभानू और पीए ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी कार्यालय में दोनों ने एक आवेदन जोनल ऑफिस के पदाधिकारियों को दिया और दो सप्ताह के वक्त की मांग की. राजेश कच्छप ने अधिवक्ता ने ईडी कार्यालय को जानकारी दी की ईमेल के जरिए समन भेजे जाने के कारण विधायक समन नहीं देख पाए थे. जब उन्हें जानकारी मिली तब वह राज्य के बाहर थे. जानकारी के मुताबिक, राजेश कच्छप फिलहाल दिल्ली में हैं. दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने उपस्थिति के लिए फरवरी के पहले सप्ताह तक का वक्त मांगा है. इससे पहले विधायक इरफान अंसारी ने भी 13 जनवरी को ईडी कार्यालय जाने के ठीक पहले अपने अधिवक्ता को भेजकर वक्त की मांग की थी. उन्होंने भी दो सप्ताह का वक्त मांगा था. इरफान ने ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने की वजह अपनी अस्वस्थता बतायी थी.


नमन विक्सल कोंगाड़ी के उपस्थिति पर था संशय: कैश कांड में मनी लाउंड्रिंग को लेकर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को मंगलवार को उपस्थित होना था, लेकिन उनके दोनों साथियों के रुख को देखते हुए सोमवार को ही यह तय हो गया था कि नमन भी एजेंसी के सवालों का सामना नहीं करेंगे और वह सच भी साबित हुआ जब उन्होंने मंगलवार को अपने वकील के जरिए पत्र भेजकर 2 सप्ताह का समय मांग लिया. नमन को भी ईडी ने ई मेल के जरिए समन भेजा था.


क्या है पूरा मामला: कांग्रेस के तीनों विधायक 30 जुलाई 2022 को बंगाल में 48 लाख नकदी के साथ पकड़े गए थे. इसके बाद कांग्रेस विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में एक केस दर्ज कराया था. इसी केस के आधार पर तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसी केस को ईडी ने टेकओवर किया है. इस मामले में एजेंसी ने विधायक अनूप सिंह का बयान दर्ज भी करवा लिया है.

पहले कहा था ईडी क्या एफबीआई से जांच करा लें सहयोग करेंगे: ईडी के सवालों का सामना करने से घबरा रहे कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायकों ने पूर्व में जांच को लेकर बड़ी बड़ी बातें कही थी. 11 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान जेल से छूटने और नियमित जमानत के बाद तीनों विधायक विधानसभा पहुंचे थे, इस दिन मीडिया से बात करते हुए तीनों विधायकों ने कहा था कि वह निर्दोष हैं, इस मामले में ईडी क्या एफबीआई से भी जांच करा ली जाए, तो सभी बेदाग निकलेंगे. विधायकों ने ईडी को सहयोग देने की बात भी कही थी, लेकिन जब जांच में सहयोग देने की बात आई तब तीनों विधायक अलग-अलग बहाने बनाकर एजेंसी से दूर रहने की फिराक में लगे हुए हैं.

जल्द जारी होगा दूसरा समन: वहीं दूसरी तरफ से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी विधायकों को जल्द ही दूसरा समन भेजा जाएगा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. हालांकि तीनों विधायकों ने 2 सप्ताह का समय मांगा है, लेकिन यह लगता नहीं है कि ईडी उन्हें इतना मोहलत देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.