ETV Bharat / state

क्या है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुंडली में, जानिए उनके लिए कैसा होगा नव वर्ष 2023 - Jharkhand news

नव वर्ष 2023 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए उपलब्धि भरा रहेगा, मगर उन्हें अपने कैबिनेट के सहयोगियों से सावधान रहने की दरकार है. कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं सीएम हेमंत सोरेन के ग्रह नक्षत्र. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुंडली (kundali of CM Hemant Soren) ये भी कह रहे हैं कि आने वाले कुछ समय में वो जनता के बीच और लोकप्रिय हो जाएंगे और क्या कहते हैं सीएम के सितारे, ये हमें बता रहे हैं ज्योतिष शास्त्री पीएन चौबे.

nakshatra and kundali of CM Hemant Soren in new year 2023
कोलार्ज
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 5:06 AM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः नव वर्ष मंगलमय हो, हर किसी की एक-दूसरे के लिए यही कामना रहती है और इसी तरह की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. नए साल की परिकल्पना और आने वाला समय कैसा होगा इसके लिए हम नक्षत्रों की दशा और ग्रहों की चाल से भी एक अनुमानित गणना करते हैं. आम हो या खास, उनकी कुंडली में स्थित ग्रहों की दशा और दिशा से क्रियाकलाप जरूर प्रभावित होते हैं. ऐसी ही खास शख्सियत और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुंडली भी ईटीवी भारत आपके सामने प्रस्तुत कर रहा है. साल 2023 में सीएम हेमंत सोरेन के ग्रह नक्षत्र काफी कुछ कह रहे हैं (kundali of CM Hemant Soren in new year 2023).

इसे भी पढ़ें- झारखंड का ग्रह-नक्षत्र: ज्योतिष शास्त्री बता रहे प्रदेश के लिए कैसा होगा नव वर्ष 2023

झारखंड के जाने-माने ज्योतिष शास्त्री पीएन चौबे ने ईटीवी भारत के मंच से सीएम हेमंत सोरेन की कुंडली (nakshatra of CM Hemant Soren) के माध्यम से ये बताने की कोशिश की है कि आने वाले समय में झारखंड के सीएम की राजनीतिक परिस्थिति कैसी रहेंगी, ये साल उनके लिए कैसा रहने वाला है. पीएन चौबे का दावा है कि साल 2023 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए उपलब्धि भरा रहेगा मगर उन्हें अपने कैबिनेट के सहयोगी से सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने आकलन करते हुए दावा किया है कि सीएम हेमंत सोरेन ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर छवि बनाने में सफल होंगे बल्कि सियासी परेशानियों पर भी विजय पाएंगे.

कुटनीतिज्ञ नहीं मन से सह्रदयी हैं सीएम हेमंत सोरेनः ज्योतिषीय गणना के अनुसार साल 2023 हेमंत सोरेन के लिए ना केवल लाभदायक साबित होगा बल्कि केंद्र और राज्य के संबंध मधुर होने से यहां की जनता को इसका लाभ मिलेगा. पीएन चौबे की मानें तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस परेशानी का सामना साल 2022 में किया है, उससे उन्हें 2023 के 17 जनवरी के बाद से निजात मिलना शुरू हो जाएगा. उनका मानना है कि सीएम हेमंत सोरेन राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में 2023 में सफल होंगे. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास मुलाकात में पीएन चौबे ने दावा करते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन कुटनीतिज्ञ नहीं हैं और वो मन से सह्रदयी हैं. लेकिन सरकार की कुंडली में शपथ ग्रहण का वो समय यानी 29 दिसंबर 2019 को दोपहर 2.40 बजे अच्छा नहीं था, उस समय हर्षण योग और श्रवण नक्षत्र था जो ठीक है मगर शुक्ल पक्ष का चतुर्थी तिथि नहीं होना चाहिए था, लग्न तो स्थिर है वृष लग्न मगर अष्टम भाव में 5 ग्रही योग है जो खाली होना चाहिए था. इसलिए शपथ ग्रहण का समय ठीक नहीं था. जिस वजह से ये तीन साल का कार्यकाल सरकार के लिए परेशानी भरा समय रहा.


कैबिनेट से मुख्यमंत्री को रहना होगा सावधानः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए गुरु पॉजिटिव राशि नहीं है. इनके लिए पॉजिटिव राशि है शनि, शुक्र और बुध, वर्तमान में इनके जो गुरु हैं वह अच्छे भाव में नहीं हैं, इस वजह से कम्युनिकेशन में थोड़ी गड़बड़ी होगी. इसकी वजह से उनमें शारीरिक रुप से भी पेट में गड़बड़ी, फिसलना जैसी समस्याएं होती रहेंगी. 17 जनवरी के बाद जैसे ही मूल त्रिकोण राशि में शनि आ जाते हैं तो लाभ की दृष्टि से अदभुत संयोग बनेगा. अंतत: ये सभी चीज से फ्री हो जाएंगे और जनता के बीच काफी पॉपुलर होंगे. लेकिन ईमानदारी से जनता के लिए काम करना होगा कुछ चीजें हैं, जो कैबिनेट में अपने ही लोगों से इन्हें सावधान रहना होगा.

केंद्र के साथ झारखंड के संबंध होंगे मजबूतः मुख्यमंत्री की कुंडली को खंगालते हुए ज्योतिष शास्त्री पीएन चौबे ने कहा कि साल 2023 में केंद्र के साथ झारखंड का संबंध मजबूत होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राष्ट्रीय स्तर पर छवि बनाने में सफल होंगे क्योंकि भारत की कुंडली और इनकी कुंडली दोनों मेल खाती हैं. दोनों की कुंडली में पंचग्रही योग बना हुआ है जिसमें सूर्य, बुध, शुक्र, शनि और चंद्र विराजमान हैं, जिस समय इनका शपथ ग्रहण हो रहा था उस समय देश की कुंडली में भी यही योग था. इससे संभावना व्यक्त की जा रही है की राष्ट्रीय पटल पर इनकी पकड़ धीरे-धीरे मजबूत बनेगी.

नए साल में भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त होंगे सीएम- पीएन चौबेः ज्योतिष शास्त्री पीएन चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से वो साल 2023 में मुक्त होंगे. लेकिन इनके मन में संशय हमेशा बना रहेगा क्योंकि चौथा भाव मन का भाव है वहां शनि की दृष्टि है लग्न कुंडली से थोड़ा विषयोग भी बना हुआ है शनि चंद्रमा का योग भी है इस वजह से मानसिक उलझन भी बनी रहेगी. मगर चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि सर्वाधिक सुख प्लानेट शनि मूल त्रिकोण में होगा जिस वजह से इन्हें सब चीजों से इनको ऊपर निकालने का काम करेगा.

देखें पूरी खबर

रांचीः नव वर्ष मंगलमय हो, हर किसी की एक-दूसरे के लिए यही कामना रहती है और इसी तरह की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. नए साल की परिकल्पना और आने वाला समय कैसा होगा इसके लिए हम नक्षत्रों की दशा और ग्रहों की चाल से भी एक अनुमानित गणना करते हैं. आम हो या खास, उनकी कुंडली में स्थित ग्रहों की दशा और दिशा से क्रियाकलाप जरूर प्रभावित होते हैं. ऐसी ही खास शख्सियत और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुंडली भी ईटीवी भारत आपके सामने प्रस्तुत कर रहा है. साल 2023 में सीएम हेमंत सोरेन के ग्रह नक्षत्र काफी कुछ कह रहे हैं (kundali of CM Hemant Soren in new year 2023).

इसे भी पढ़ें- झारखंड का ग्रह-नक्षत्र: ज्योतिष शास्त्री बता रहे प्रदेश के लिए कैसा होगा नव वर्ष 2023

झारखंड के जाने-माने ज्योतिष शास्त्री पीएन चौबे ने ईटीवी भारत के मंच से सीएम हेमंत सोरेन की कुंडली (nakshatra of CM Hemant Soren) के माध्यम से ये बताने की कोशिश की है कि आने वाले समय में झारखंड के सीएम की राजनीतिक परिस्थिति कैसी रहेंगी, ये साल उनके लिए कैसा रहने वाला है. पीएन चौबे का दावा है कि साल 2023 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए उपलब्धि भरा रहेगा मगर उन्हें अपने कैबिनेट के सहयोगी से सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने आकलन करते हुए दावा किया है कि सीएम हेमंत सोरेन ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर छवि बनाने में सफल होंगे बल्कि सियासी परेशानियों पर भी विजय पाएंगे.

कुटनीतिज्ञ नहीं मन से सह्रदयी हैं सीएम हेमंत सोरेनः ज्योतिषीय गणना के अनुसार साल 2023 हेमंत सोरेन के लिए ना केवल लाभदायक साबित होगा बल्कि केंद्र और राज्य के संबंध मधुर होने से यहां की जनता को इसका लाभ मिलेगा. पीएन चौबे की मानें तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस परेशानी का सामना साल 2022 में किया है, उससे उन्हें 2023 के 17 जनवरी के बाद से निजात मिलना शुरू हो जाएगा. उनका मानना है कि सीएम हेमंत सोरेन राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में 2023 में सफल होंगे. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास मुलाकात में पीएन चौबे ने दावा करते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन कुटनीतिज्ञ नहीं हैं और वो मन से सह्रदयी हैं. लेकिन सरकार की कुंडली में शपथ ग्रहण का वो समय यानी 29 दिसंबर 2019 को दोपहर 2.40 बजे अच्छा नहीं था, उस समय हर्षण योग और श्रवण नक्षत्र था जो ठीक है मगर शुक्ल पक्ष का चतुर्थी तिथि नहीं होना चाहिए था, लग्न तो स्थिर है वृष लग्न मगर अष्टम भाव में 5 ग्रही योग है जो खाली होना चाहिए था. इसलिए शपथ ग्रहण का समय ठीक नहीं था. जिस वजह से ये तीन साल का कार्यकाल सरकार के लिए परेशानी भरा समय रहा.


कैबिनेट से मुख्यमंत्री को रहना होगा सावधानः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए गुरु पॉजिटिव राशि नहीं है. इनके लिए पॉजिटिव राशि है शनि, शुक्र और बुध, वर्तमान में इनके जो गुरु हैं वह अच्छे भाव में नहीं हैं, इस वजह से कम्युनिकेशन में थोड़ी गड़बड़ी होगी. इसकी वजह से उनमें शारीरिक रुप से भी पेट में गड़बड़ी, फिसलना जैसी समस्याएं होती रहेंगी. 17 जनवरी के बाद जैसे ही मूल त्रिकोण राशि में शनि आ जाते हैं तो लाभ की दृष्टि से अदभुत संयोग बनेगा. अंतत: ये सभी चीज से फ्री हो जाएंगे और जनता के बीच काफी पॉपुलर होंगे. लेकिन ईमानदारी से जनता के लिए काम करना होगा कुछ चीजें हैं, जो कैबिनेट में अपने ही लोगों से इन्हें सावधान रहना होगा.

केंद्र के साथ झारखंड के संबंध होंगे मजबूतः मुख्यमंत्री की कुंडली को खंगालते हुए ज्योतिष शास्त्री पीएन चौबे ने कहा कि साल 2023 में केंद्र के साथ झारखंड का संबंध मजबूत होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राष्ट्रीय स्तर पर छवि बनाने में सफल होंगे क्योंकि भारत की कुंडली और इनकी कुंडली दोनों मेल खाती हैं. दोनों की कुंडली में पंचग्रही योग बना हुआ है जिसमें सूर्य, बुध, शुक्र, शनि और चंद्र विराजमान हैं, जिस समय इनका शपथ ग्रहण हो रहा था उस समय देश की कुंडली में भी यही योग था. इससे संभावना व्यक्त की जा रही है की राष्ट्रीय पटल पर इनकी पकड़ धीरे-धीरे मजबूत बनेगी.

नए साल में भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त होंगे सीएम- पीएन चौबेः ज्योतिष शास्त्री पीएन चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से वो साल 2023 में मुक्त होंगे. लेकिन इनके मन में संशय हमेशा बना रहेगा क्योंकि चौथा भाव मन का भाव है वहां शनि की दृष्टि है लग्न कुंडली से थोड़ा विषयोग भी बना हुआ है शनि चंद्रमा का योग भी है इस वजह से मानसिक उलझन भी बनी रहेगी. मगर चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि सर्वाधिक सुख प्लानेट शनि मूल त्रिकोण में होगा जिस वजह से इन्हें सब चीजों से इनको ऊपर निकालने का काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.