- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
रांची: डायन बिसाही पर बनी फिल्म नासूर ब्लॉकबस्टर हुई है. यह फिल्म झारखंड में धूम मचा रही है. फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स के कारण इस फिल्म को तीसरे हफ्ते भी पर्दे पर जारी रखा गया है. झालीवुड के इतिहास में यह पहली फिल्म है जिसे दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- नागपुरी फिल्म नासूर हुई हिट, डायन प्रथा पर करती है चोट- दर्शकों को आ रही पसंद
नासूर फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर राजीव सिन्हा ने कहा कि फिल्म ने इतिहास रच दिया है. हाल के दिनों में ऐसा नहीं हुआ कि कोई नागपुरी फिल्म तीन हफ्ते तक किसी मल्टिप्लेक्स पर लगातार रही हो. उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के लिए संथाल से भी लोग रांची आ रहे हैं. फिल्म की सफलता पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. राजीव सिन्हा ने सिनेमेटोग्राफर पंकज गोस्वामी, एडिटर प्रह्लाद, साउंड मिक्सर मनोज प्रेमी और कोरियोग्राफर उमेश सिंह के कामों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने इन्हें स्पेशल थैंक्स भी कहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म के मेन एक्टर विवेक नायक ने कहा कि यह फिल्म झारखंड के सबसे बड़ी दुखती रग डायन प्रथा पर बनी है. यह फिल्म अंधविश्वास को दूर करने की कोशिश कर रही है. अभिनेता के तौर पर नासूर विवेक नायक की पहली फिल्म है. इस फिल्म में मौका देने के लिए उन्होंने राजीव सिन्हा को धन्यवाद दिया है.
नासूर में कलाकारों ने अपनी भूमिका जबरदस्त तरीके से निभाई है. अभिनेता विवेक नायक ने किशन के रूप जोरदार अभिनय किया है. वहीं रज्जो की भूमिका में शिवानी गुप्ता ने दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है. विनय कुमार अंबष्ठ ने विलेन का रोल निभाया है, उन्होंने तांत्रिक के रूप में एक्टिंग का लोहा मनवाया है. इस फिल्म में प्रकाश पाठक, सुखमर मुखर्जी और चित्रा मुखर्जी ने भी अपने अभिनय से लोगों के दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें- दिल में तोर नाम गोरिया नागपुरी सॉन्ग की धूम, अब तक मिले 2 मिलियन व्यूज