रांची: नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल(नैक) की 3 सदस्यीय टीम मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज परिसर पहुंची. इस दौरान नैक की टीम ने कॉलेज के एकेडमिक परिसर और प्रशासनिक परिसर का जायजा लिया. साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, लेबोरेट्री ऑफ एफडी, फिजिक्स, एनएसएस-एनसीसी विंग के साथ-साथ आईसीटी लैब का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स गतिविधियां, हेल्थ सेंटर, कैंटीन, ऑफिस और हॉस्टल का भी जायजा लिया. टीम की ओर से प्लेसमेंट सेल की गतिविधियों की जानकारी ली गई है. काउंसेलिंग सेंटर के अलावा विश्वविद्यालय से पास आउट विद्यार्थियों से कॉन्फ्रेंस हॉल में चर्चा भी की. शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ भी बातचीत की.
अंतिम चरण के निरीक्षण के बाद तैयार होगी रिपोर्ट
कई शिक्षकों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है. नैक का निर्देश था कि जिन शिक्षकों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट नहीं हुआ है वह मूल्यांकन के दौरान कॉलेज परिसर में नहीं रहेंगे. बुधवार को भी नैक की टीम कॉलेज के दोनों ब्लॉक के इंफ्रास्ट्रक्चर एकेडमिक एक्टिविटी का जायजा लेगी. नैक से मूल्यांकन के बाद कॉलेज को अनुदान मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा. फिलहाल टीम एक रिपोर्ट तैयार करेगी और उसी रिपोर्ट के आधार पर यूजीसी की तरफ से अनुदान दिया जाएगा. बुधवार को भी अंतिम चरण का निरीक्षण होना है. इसके बाद ही पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें: गजब है इस ITI कॉलेज की कहानी! न होती है पढ़ाई, न लगती है क्लास, फिर भी अच्छे अंक से पास होते हैं बच्चे
आदिवासी रीति रिवाज से हुआ टीम का स्वागत
नैक की टीम का स्वागत आदिवासी रीति रिवाज से किया गया. नैक की टीम दो दिनों तक कॉलेज का निरीक्षण और मूल्यांकन करेगी. पहले दिन कॉलेज के वर्क रिपोर्ट को देखा गया. इसके बाद कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर कई सवाल जवाब किए गए. बता दें कि नैक का मूल्यांकन 2016 में ही होना था लेकिन किसी कारण से नहीं हो पाया था.
नैक मूल्यांकन से कॉलेज को आर्थिक फायदा होता है. आर्थिक अनुदान मिलने से कॉलेज के विकास के लिए कई काम किए जा सकते हैं. मारवाड़ी कॉलेज का यह तीसरा नैक मूल्यांकन हो रहा है. अब तक मारवाड़ी कॉलेज को बी प्लस और बी ग्रेडिंग मिल चुकी है. मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ यूसी मेहता ने जानकारी दी कि कॉलेज का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. ऐसे में बेहतर ग्रेडिंग मिल सकती है. मारवाड़ी कॉलेज रांची विश्वविद्यालय का अंगीभूत ऑटोनॉमस कॉलेज है.