ETV Bharat / state

रांची में युवती की जली लाश मिली, सलवार-सूट में थी युवती - jharkhand crime news

रांची में अर्धनिर्मित घर से युवती की जली अवस्था में लाश मिली है. पहचान छुपाने के लिए सिर व चेहरा पत्थर से कूच दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Murder in Ranchi
युवती का मर्डर रांची
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 7:52 PM IST

रांची: रांची जिले के नरकोपी थाने के खुखरा गांव के मठ पहाड़ के पास एक अर्धनिर्मित घर से शुक्रवार को एक युवती की जली लाश मिली. युवती की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि उसकी उम्र 18 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि कहीं और से युवती को लाकर यहां हत्या की गई ही. शव के हालात से दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-सामने आया कालीन में लिपटी लाश का सच! डायन होने के शक में हुई थी युवती की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

घटनास्थल तीन जिलों की सीमा के पास है. इसलिए इन सीमावर्ती जिलों के भरनो थाना, भंडरा थाना एवं नरकोपी थाना की पुलिस वहां पहुंच गई. बाद में घटनास्थल खुखरा मौजे में होने की बात तय होने पर नरकोपी थाना पुलिस शव ले गई. घटनास्थल पर पहुंचे बेड़ो अनुमंडल डीएसपी रजत मणिक बाखला, बेड़ो सर्किल इंसपेक्टर नवल किशोर प्रसाद, नरकोपी थानेदार विजय मंडल, भरनो थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी और भंडरा थाना प्रभारी पहुंचे. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

बेड़ो सर्किल इंसपेक्टर का बयान

बेरहमी से कुचलाः हत्यारों ने युवती के सिर और चेहरे को पत्थर से कुचल दिया था. घटनास्थल से पेट्रोल की शीशी, शराब की बोतल भी बरामद की गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने पहचान छुपाने के लिए युवती का सिर कुचलने के बाद जलाकर मार दिया. सर्किल इंसपेक्टर नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि अज्ञात युवती का शव मिला है.

बेड़ो सर्किल इंसपेक्टर प्रसाद का कहना है कि, देखने से प्रतीत होता है कि अज्ञात अपराधियों ने कहीं बाहर से ला कर सुनसान जगह युवती को कूच कर मारा और शव को जला दिया. युवती सलवार सूट और पहने है. उन्होंने युवती से बलात्कार की भी आशंका जताई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. प्रसाद ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अधिक कहा जा सकता है. वैसे घटना की घटना की छानबीन की जा रही है.

रांची: रांची जिले के नरकोपी थाने के खुखरा गांव के मठ पहाड़ के पास एक अर्धनिर्मित घर से शुक्रवार को एक युवती की जली लाश मिली. युवती की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि उसकी उम्र 18 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि कहीं और से युवती को लाकर यहां हत्या की गई ही. शव के हालात से दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-सामने आया कालीन में लिपटी लाश का सच! डायन होने के शक में हुई थी युवती की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

घटनास्थल तीन जिलों की सीमा के पास है. इसलिए इन सीमावर्ती जिलों के भरनो थाना, भंडरा थाना एवं नरकोपी थाना की पुलिस वहां पहुंच गई. बाद में घटनास्थल खुखरा मौजे में होने की बात तय होने पर नरकोपी थाना पुलिस शव ले गई. घटनास्थल पर पहुंचे बेड़ो अनुमंडल डीएसपी रजत मणिक बाखला, बेड़ो सर्किल इंसपेक्टर नवल किशोर प्रसाद, नरकोपी थानेदार विजय मंडल, भरनो थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी और भंडरा थाना प्रभारी पहुंचे. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

बेड़ो सर्किल इंसपेक्टर का बयान

बेरहमी से कुचलाः हत्यारों ने युवती के सिर और चेहरे को पत्थर से कुचल दिया था. घटनास्थल से पेट्रोल की शीशी, शराब की बोतल भी बरामद की गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने पहचान छुपाने के लिए युवती का सिर कुचलने के बाद जलाकर मार दिया. सर्किल इंसपेक्टर नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि अज्ञात युवती का शव मिला है.

बेड़ो सर्किल इंसपेक्टर प्रसाद का कहना है कि, देखने से प्रतीत होता है कि अज्ञात अपराधियों ने कहीं बाहर से ला कर सुनसान जगह युवती को कूच कर मारा और शव को जला दिया. युवती सलवार सूट और पहने है. उन्होंने युवती से बलात्कार की भी आशंका जताई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. प्रसाद ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अधिक कहा जा सकता है. वैसे घटना की घटना की छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.