ETV Bharat / state

Ranchi Crime news: पति को मारने के लिए गूगल सर्च पर ढूंढती थी जहर, बात नहीं बनी तो ऐसे ले ली जान - ईटीवी भारत न्यूज

रांची में हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. रातू थाना क्षेत्र में रहने वाले जमीन कारोबारी राजकुमार शाही हत्याकांड में आरोपी पत्नी को पुलिस ने शिकंजे में ले लिया है. आरोपी के इकबालिया बयान में काफी चौंकाने वाली बात सामने आई है.

murder in Ranchi wife killed husband in dispute
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 18, 2023, 4:53 PM IST

रांचीः राजधानी के रातू थाना क्षेत्र में रहने वाले जमीन कारोबारी राजकुमार शाही की हत्या के आरोप में राजकुमार की पत्नी और साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजकुमार शाही की हत्या की प्लानिंग उसकी पत्नी सोनी देवी के द्वारा पिछले छह महीने से की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें- सनकी युवक ने चाकू से मारकर व्यक्ति को किया घायल, ना कोई पंगा और ना कोई लड़ाई, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

छह महीने से गूगल पर सर्च कर रही थी जहरः राजकुमार शाही हत्याकांड में कई तरह के चौंकाने वाले खुलासे हुए. घर से भागकर और समाज के खिलाफ जाकर सोनी देवी ने 11 साल पहले राजकुमार शाही से प्रेम विवाह किया था. लेकिन उसी सोनी देवी ने राजकुमार शाही की हत्या करने के लिए पिछले 6 महीने से साजिश रच रही थी. पुलिस की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है कि पति से संबंध खराब होने के बाद सोनी देवी ने अपने ही पति राजकुमार शाही की हत्या की प्लानिंग कर डाली.

सोनी देवी यह चाहती थी कि उसके पति कुछ इस तरीके से मारा जाए ताकि उसकी मौत बीमारी जैसा लगे. अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए सोनी देवी ने गूगल सर्च कर कई तरह के देसी जहर के बारे में जानकारियां जुटाई. सोनी देवी कई तरह के देसी जहर राजकुमार को खाने में मिलाकर दे दी गई थी लेकिन उसका असर राजकुमार पर नहीं हुआ.

सोमवार रात मटन में डाला धतूरे का बीजः गूगल पर सर्च के दौरान ही सोनी देवी को यह जानकारी मिली कि अगर धतूरे के कच्चे बीज को खाने में मिलाकर दिया जाए तो धीरे-धीरे व्यक्ति की मौत हो जाएगी. सोमवार रात राजकुमार शाही ने घर में बनाने के लिए मटन लाया था. सोनी देवी को यह भी पता था कि अगर खाने में कच्चा धतूरे का बीज डाला जाए तो वह ज्यादा असर करता है. ऐसे में उसने मटन को पकाने के बाद उसमें कच्चा धतूरे का बीज मिला दिया.

मटन खाने के बाद मंगलवार की सुबह तक राजकुमार शाही बेहोश पड़ा रहा लेकिन उसके सांसे चल रही थी. सोनी देवी को लगा कि एक बार फिर से वह अपने मंसूबों में नाकामयाब हो जाएगी. जिसके बाद उसने एक खतरनाक फैसला लिया और घर में रखे एक धारदार हथियार से राजकुमार शाही की गर्दन रेत दी. गर्दन रेतने की वजह से राजकुमार शाही की मौत हो गई. राजकुमार शाही की हत्या करने के बाद सोनी देवी खुद बाजार चली गई और देर शाम लौट कर घर आई. घर लौटने के बाद अपने पति को खून से लथपथ देखकर चीखने चिल्लाने लगी, मोहल्ले वालों के सामने सोनी देवी ने जमकर चीखने चिल्लाने का ड्रामा किया.

सोनी के भाई ने भी दिया साथः पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि राजकुमार शाही हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश में सोनी देवी का भाई सचिंद्र नाथ भी शामिल था. राजकुमार शाही की हत्या करने के बाद सबसे पहला फोन सोनी देवी ने अपने भाई को ही किया था ताकि लाश को ठिकाने लगाया जाए. लेकिन खून से लथपथ लाश को देखकर सचिंद्र नाथ ने उसे ठिकाने लगाने से मना कर दिया. इससे पहले जहर खोजने में सचिंद्र भी अपनी बहन की मदद करता था. मामला खुलने के बाद राजकुमार शाही हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनी देवी और हत्या की साजिश में शामिल रहने वाले सोनी देवी के भाई सचिंद्र नाथ मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पैसे को लेकर शुरू हुआ था विवादः पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि प्रेम विवाह करने वाले राजकुमार और सोनी के रिश्ते शादी के दो साल बाद ही खराब होने शुरू हो गए थे. सोनी देवी बेहद पढ़ी-लिखी महिला थी और उसकी अपनी महत्वाकांक्षा थी कि वह घर से बाहर निकलकर नौकरी करे और पैसे कमाए. लेकिन राजकुमार ने उसे नौकरी नहीं करने दी. राजकुमार अपनी पत्नी को पैसे भी नहीं दिया करता था यहां तक कि जब वह उसके साथ कमरे में सोती थी तभी उसे पैसे दिया करता था. राजकुमार के व्यवहार से सोनी देवी डिप्रेशन में जा चुकी थी और उसे हर हाल में मार देना चाहती थी.

परिवार वालों ने जताया था सोनी देवी पर शकः बीते मंगलवार को राजकुमार शाही का शव उसके ही कमरे से बरामद किया गया था. धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या की गई थी. हत्या वाले दिन ही राजकुमार शाही के परिजनों ने सोनी देवी पर शक जताया था जिसके बाद नामजद प्राथमिकी में सोनी देवी को ही अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने जब हिरासत में लेकर सोनी देवी से पूछताछ शुरू की पहले तो उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से साफ इनकार कर दिया. लेकिन जैसे-जैसे पुलिस के द्वारा उसके द्वारा गूगल सर्च में खोजे गए जहर के प्रकार और दूसरे सबूतों को दिखाना शुरू किया तो सोनी देवी टूट गई और उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि राजकुमार शाही हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया गया है. राजकुमार की हत्या उसकी पत्नी सोनी देवी के द्वारा ही अंजाम दिया गया था. हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में सोनी देवी के भाई को भी गिरफ्तार किया गया है.

रांचीः राजधानी के रातू थाना क्षेत्र में रहने वाले जमीन कारोबारी राजकुमार शाही की हत्या के आरोप में राजकुमार की पत्नी और साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजकुमार शाही की हत्या की प्लानिंग उसकी पत्नी सोनी देवी के द्वारा पिछले छह महीने से की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें- सनकी युवक ने चाकू से मारकर व्यक्ति को किया घायल, ना कोई पंगा और ना कोई लड़ाई, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

छह महीने से गूगल पर सर्च कर रही थी जहरः राजकुमार शाही हत्याकांड में कई तरह के चौंकाने वाले खुलासे हुए. घर से भागकर और समाज के खिलाफ जाकर सोनी देवी ने 11 साल पहले राजकुमार शाही से प्रेम विवाह किया था. लेकिन उसी सोनी देवी ने राजकुमार शाही की हत्या करने के लिए पिछले 6 महीने से साजिश रच रही थी. पुलिस की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है कि पति से संबंध खराब होने के बाद सोनी देवी ने अपने ही पति राजकुमार शाही की हत्या की प्लानिंग कर डाली.

सोनी देवी यह चाहती थी कि उसके पति कुछ इस तरीके से मारा जाए ताकि उसकी मौत बीमारी जैसा लगे. अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए सोनी देवी ने गूगल सर्च कर कई तरह के देसी जहर के बारे में जानकारियां जुटाई. सोनी देवी कई तरह के देसी जहर राजकुमार को खाने में मिलाकर दे दी गई थी लेकिन उसका असर राजकुमार पर नहीं हुआ.

सोमवार रात मटन में डाला धतूरे का बीजः गूगल पर सर्च के दौरान ही सोनी देवी को यह जानकारी मिली कि अगर धतूरे के कच्चे बीज को खाने में मिलाकर दिया जाए तो धीरे-धीरे व्यक्ति की मौत हो जाएगी. सोमवार रात राजकुमार शाही ने घर में बनाने के लिए मटन लाया था. सोनी देवी को यह भी पता था कि अगर खाने में कच्चा धतूरे का बीज डाला जाए तो वह ज्यादा असर करता है. ऐसे में उसने मटन को पकाने के बाद उसमें कच्चा धतूरे का बीज मिला दिया.

मटन खाने के बाद मंगलवार की सुबह तक राजकुमार शाही बेहोश पड़ा रहा लेकिन उसके सांसे चल रही थी. सोनी देवी को लगा कि एक बार फिर से वह अपने मंसूबों में नाकामयाब हो जाएगी. जिसके बाद उसने एक खतरनाक फैसला लिया और घर में रखे एक धारदार हथियार से राजकुमार शाही की गर्दन रेत दी. गर्दन रेतने की वजह से राजकुमार शाही की मौत हो गई. राजकुमार शाही की हत्या करने के बाद सोनी देवी खुद बाजार चली गई और देर शाम लौट कर घर आई. घर लौटने के बाद अपने पति को खून से लथपथ देखकर चीखने चिल्लाने लगी, मोहल्ले वालों के सामने सोनी देवी ने जमकर चीखने चिल्लाने का ड्रामा किया.

सोनी के भाई ने भी दिया साथः पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि राजकुमार शाही हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश में सोनी देवी का भाई सचिंद्र नाथ भी शामिल था. राजकुमार शाही की हत्या करने के बाद सबसे पहला फोन सोनी देवी ने अपने भाई को ही किया था ताकि लाश को ठिकाने लगाया जाए. लेकिन खून से लथपथ लाश को देखकर सचिंद्र नाथ ने उसे ठिकाने लगाने से मना कर दिया. इससे पहले जहर खोजने में सचिंद्र भी अपनी बहन की मदद करता था. मामला खुलने के बाद राजकुमार शाही हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनी देवी और हत्या की साजिश में शामिल रहने वाले सोनी देवी के भाई सचिंद्र नाथ मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पैसे को लेकर शुरू हुआ था विवादः पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि प्रेम विवाह करने वाले राजकुमार और सोनी के रिश्ते शादी के दो साल बाद ही खराब होने शुरू हो गए थे. सोनी देवी बेहद पढ़ी-लिखी महिला थी और उसकी अपनी महत्वाकांक्षा थी कि वह घर से बाहर निकलकर नौकरी करे और पैसे कमाए. लेकिन राजकुमार ने उसे नौकरी नहीं करने दी. राजकुमार अपनी पत्नी को पैसे भी नहीं दिया करता था यहां तक कि जब वह उसके साथ कमरे में सोती थी तभी उसे पैसे दिया करता था. राजकुमार के व्यवहार से सोनी देवी डिप्रेशन में जा चुकी थी और उसे हर हाल में मार देना चाहती थी.

परिवार वालों ने जताया था सोनी देवी पर शकः बीते मंगलवार को राजकुमार शाही का शव उसके ही कमरे से बरामद किया गया था. धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या की गई थी. हत्या वाले दिन ही राजकुमार शाही के परिजनों ने सोनी देवी पर शक जताया था जिसके बाद नामजद प्राथमिकी में सोनी देवी को ही अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने जब हिरासत में लेकर सोनी देवी से पूछताछ शुरू की पहले तो उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से साफ इनकार कर दिया. लेकिन जैसे-जैसे पुलिस के द्वारा उसके द्वारा गूगल सर्च में खोजे गए जहर के प्रकार और दूसरे सबूतों को दिखाना शुरू किया तो सोनी देवी टूट गई और उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि राजकुमार शाही हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया गया है. राजकुमार की हत्या उसकी पत्नी सोनी देवी के द्वारा ही अंजाम दिया गया था. हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में सोनी देवी के भाई को भी गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.