ETV Bharat / state

Murder In Hotel: होटल में दोस्तों से मिलने गए युवक की हत्या, दोस्तों पर ही शक - रांची अपराध खबर

रांची के कांटाटोली बस स्टैंड स्थित एक होटल के कमरे से नासिर नाम के युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की गमछे से गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस को हत्या के लिए दोस्तों पर ही शक है.

Murder In Hotel
होटल में हत्या
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Feb 5, 2022, 10:24 PM IST

रांची: कांटाटोली बस स्टैंड स्थित एक होटल के कमरे से नाशिर नाम के एक युवक का शव बरामद किया गया हैं. नाशिर की हत्या गला दबा कर की गई है. मिली जानकारी के अनुसार नासिर के दो दोस्त बस स्टैंड स्थित होटल में ठहरे हुए थे. जिनसे वह मिलने के लिए होटल गया हुआ था. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में नासिर और उसके दोस्तों को होटल के कमरे में जाते हुए देखा गया है. नासिर की हत्या गमछे से गला दबाकर की गई है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या, आरोपी परिवार गांव छोड़कर फरार

विरोध में सड़क जाम: घटना के विरोध में शनिवार की दोपहर स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए. नामकुम-कांटाटोली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे थे. करीब एक घंटे तक स्थानीय लोग सड़क पर हंगामा करते रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार और नामकुम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग सड़क से हटे. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ. इधर, लोअर बाजार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि पुलिस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर ली है. दोनों अपराधी कांटाटोली के ही रहने वाले हैं.

पैसा बंटवारा को लेकर नासिर की हत्या की आशंका: कांटाटोली पिकनिक होटल में नासिर नामक के युवक की हत्या की गई है. पुलिस ने जब घटना की तफ्दीश शुरू की तो कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस को पता चला कि नासिर की हत्या की वारदात को उसके साथियों ने ही अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि नासिर और उसके दो साथियों ने मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस वारदात के बाद नासिर ने चोरी के मोबाइल की बिक्री कर दी थी. उससे जो पैसे मिले थे, उस पैसे का बंटवारा के लिए नासिर और उसके दो साथी होटल पिकनिक में जुटे थे. आशंका जतायी जा रही है कि पैसा बंटवारा को लेकर नासिर के साथ उसके साथियों का विवाद हुआ. इसी दौरान दोनों साथियों ने मिलकर गमछे से नासिर का गला घोंटकर हत्या कर दी होगी. हालांकि पुलिस अन्य दोनो आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि नासिर मोबाइल चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

गमछे से गला घोंट कर की नासिर की हत्या: जानकारी के अनुसार मौलाना आजाद कॉलोनी के रहने वाले नासिर शुक्रवार की सुबह सात बजे अपने ऑटो से दो साथियों को पिकनिक होटल में छोड़ा. इसके बाद नासिर होटल के बाहर से ही निकल गया. दोनों अपराधियों ने उस होटल में एक कमरा बुक किया. इसके बाद कमरे में दोनों चले गए. करीब पौने ग्यारह बजे दोनों साथी होटल से निकल गए. नासिर के ऑटो में दोनों बैठकर तफरीह करने लगे. कुछ देर बाद तीनों फिर होटल के पास पहुंचे. उसमें बैठा एक साथी ऑटो से उतरकर खाना का पैकेट लेकर होटल में चला गया. कुछ देर बाद नासिर अपने एक अन्य साथी के साथ होटल पहुंचा. तीनों ने उस होटल के कमरे में बैठकर खाना खाया और शराब पी.

ये भी पढ़ें- Murder In Giridih: गिरिडीह में पत्नी की हत्या कर रेल ट्रैक पर सो गया शख्स, ट्रेन गुजरने के बाद नशे में सुनाई वारदात की कहानी

दोपहर साढ़े तीन बजे उसमें से एक युवक होटल से निकल कर चला गया. कुछ देर बाद दूसरा युवक भी वहां से भाग निकला. उसी रात होटल के मैनेजर ने जब अपने कर्मी को उस कमरे की साफ-सफाई के लिए भेजा, तो कर्मी जैसे ही कमरे के भीतर गया तो देखा कि एक युवक बिस्तर पर सो रहा है. उस कर्मी ने उसे उठाने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं उठा. इसके बाद कर्मी ने मैनेजर को मामले की जानकारी दी. सभी कर्मचारी कमरे में पहुंचे और शव को उठाने का प्रयास किया. पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे लिया. आसपास के लोगों से शव की पहचान करायी. पहचान होने के बाद पुलिस ने नासिर के परिजनो को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस देर रात शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

फर्जी आईडी देकर लिया था कमरा: होटल के स्टाफ जाहिर ने कहा कि सुबह करीब सात बजे दो युवक बैग लेकर होटल आये थे. उस वक्त दोनो ने मुजफ्फरपुर के एक स्कूल का गौरव नामक का आइडी दिया था. दोनों को कमरा नम्बर 255 में ठहराया गया था. नासिर दिन के तीन बजे होटल आया. कमरा बंद कर तीनों खाना खाया और शराब पी. जाहिर ने बताया कि होटल का तीन सौ रुपये भी नहीं दिए. कर्मी के अनुसार दूसरा युवक जाते समय रजिस्टर में दर्ज नाम मिटाने की कोशिश कर रहा था. विरोध करने पर कहा कि हम तो लौट कर आएंगे, तब नाम लिख लेना. यह कहकर वह तेजी से वहां से भाग निकला.

रांची: कांटाटोली बस स्टैंड स्थित एक होटल के कमरे से नाशिर नाम के एक युवक का शव बरामद किया गया हैं. नाशिर की हत्या गला दबा कर की गई है. मिली जानकारी के अनुसार नासिर के दो दोस्त बस स्टैंड स्थित होटल में ठहरे हुए थे. जिनसे वह मिलने के लिए होटल गया हुआ था. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में नासिर और उसके दोस्तों को होटल के कमरे में जाते हुए देखा गया है. नासिर की हत्या गमछे से गला दबाकर की गई है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या, आरोपी परिवार गांव छोड़कर फरार

विरोध में सड़क जाम: घटना के विरोध में शनिवार की दोपहर स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए. नामकुम-कांटाटोली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे थे. करीब एक घंटे तक स्थानीय लोग सड़क पर हंगामा करते रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार और नामकुम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग सड़क से हटे. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ. इधर, लोअर बाजार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि पुलिस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर ली है. दोनों अपराधी कांटाटोली के ही रहने वाले हैं.

पैसा बंटवारा को लेकर नासिर की हत्या की आशंका: कांटाटोली पिकनिक होटल में नासिर नामक के युवक की हत्या की गई है. पुलिस ने जब घटना की तफ्दीश शुरू की तो कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस को पता चला कि नासिर की हत्या की वारदात को उसके साथियों ने ही अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि नासिर और उसके दो साथियों ने मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस वारदात के बाद नासिर ने चोरी के मोबाइल की बिक्री कर दी थी. उससे जो पैसे मिले थे, उस पैसे का बंटवारा के लिए नासिर और उसके दो साथी होटल पिकनिक में जुटे थे. आशंका जतायी जा रही है कि पैसा बंटवारा को लेकर नासिर के साथ उसके साथियों का विवाद हुआ. इसी दौरान दोनों साथियों ने मिलकर गमछे से नासिर का गला घोंटकर हत्या कर दी होगी. हालांकि पुलिस अन्य दोनो आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि नासिर मोबाइल चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

गमछे से गला घोंट कर की नासिर की हत्या: जानकारी के अनुसार मौलाना आजाद कॉलोनी के रहने वाले नासिर शुक्रवार की सुबह सात बजे अपने ऑटो से दो साथियों को पिकनिक होटल में छोड़ा. इसके बाद नासिर होटल के बाहर से ही निकल गया. दोनों अपराधियों ने उस होटल में एक कमरा बुक किया. इसके बाद कमरे में दोनों चले गए. करीब पौने ग्यारह बजे दोनों साथी होटल से निकल गए. नासिर के ऑटो में दोनों बैठकर तफरीह करने लगे. कुछ देर बाद तीनों फिर होटल के पास पहुंचे. उसमें बैठा एक साथी ऑटो से उतरकर खाना का पैकेट लेकर होटल में चला गया. कुछ देर बाद नासिर अपने एक अन्य साथी के साथ होटल पहुंचा. तीनों ने उस होटल के कमरे में बैठकर खाना खाया और शराब पी.

ये भी पढ़ें- Murder In Giridih: गिरिडीह में पत्नी की हत्या कर रेल ट्रैक पर सो गया शख्स, ट्रेन गुजरने के बाद नशे में सुनाई वारदात की कहानी

दोपहर साढ़े तीन बजे उसमें से एक युवक होटल से निकल कर चला गया. कुछ देर बाद दूसरा युवक भी वहां से भाग निकला. उसी रात होटल के मैनेजर ने जब अपने कर्मी को उस कमरे की साफ-सफाई के लिए भेजा, तो कर्मी जैसे ही कमरे के भीतर गया तो देखा कि एक युवक बिस्तर पर सो रहा है. उस कर्मी ने उसे उठाने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं उठा. इसके बाद कर्मी ने मैनेजर को मामले की जानकारी दी. सभी कर्मचारी कमरे में पहुंचे और शव को उठाने का प्रयास किया. पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे लिया. आसपास के लोगों से शव की पहचान करायी. पहचान होने के बाद पुलिस ने नासिर के परिजनो को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस देर रात शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

फर्जी आईडी देकर लिया था कमरा: होटल के स्टाफ जाहिर ने कहा कि सुबह करीब सात बजे दो युवक बैग लेकर होटल आये थे. उस वक्त दोनो ने मुजफ्फरपुर के एक स्कूल का गौरव नामक का आइडी दिया था. दोनों को कमरा नम्बर 255 में ठहराया गया था. नासिर दिन के तीन बजे होटल आया. कमरा बंद कर तीनों खाना खाया और शराब पी. जाहिर ने बताया कि होटल का तीन सौ रुपये भी नहीं दिए. कर्मी के अनुसार दूसरा युवक जाते समय रजिस्टर में दर्ज नाम मिटाने की कोशिश कर रहा था. विरोध करने पर कहा कि हम तो लौट कर आएंगे, तब नाम लिख लेना. यह कहकर वह तेजी से वहां से भाग निकला.

Last Updated : Feb 5, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.