रांचीः रांचीः राजधानी के दशम फॉल इलाके में 4 दिन पहले एक महिला की सर कटी लाश की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की हत्या दुष्कर्म का विरोध करने की वजह से आरोपियों ने कर दी थी.
यह भी पढ़ेंः गुमला में नरसंहार, आदिवासी परिवार के 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, सीएम मामले से अनजान
क्या है पूरा मामला
रांची के दशम फॉल इलाके के जंगल से चार दिन पहले जिस अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद किया गया था, उस महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था. जब महिला ने पुलिस को बताने की धमकी दी कि तो अपराधियों ने उसका गला काट दिया. पहचान छुपाने के लिए अपराधियों ने महिला के कटे सर को जला दिया. रांची पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है.इस वारदात को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्मण मुंडा, राम मुंडा, सुखलाल मुंडा और संजय टुटी शामिल थे. सभी अपराधी दशमफॉल थाना क्षेत्र के हेसापीढ़ी के रहने वाले हैं. वहीं मृतक महिला कौशल्या देवी राहे ओपी क्षेत्र की रहने वाली थी. वह विधवा थी और उसके दो बच्चे भी हैं.
एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सुरेंद्र झा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अपराधी महिला को पैसे देने का लालच देकर जंगल में ले गए.
दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
गठित टीम ने महिला के मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली. इसी आधार पर पुलिस की टीम हत्या के आरोपियों तक पहुंच गई. उन्होंने घोषणा की है कि ब्लाइंड केस का खुलासा करने में लगी टीम को अवार्ड दिया जाएगा.
कर्ज देने के बहाने ले गए जंगल
एसएसपी ने बताया कि बीते 17 फरवरी को महिला बुंडू बैंक से पैसा निकालने के लिए गई थी, लेकिन बैंक से पैसा नहीं निकला. इस वजह से महिला ने अपने परिचित आरोपी लक्ष्मण मुंडा व सुखलाल मुंडा को फोन किया और दो हजार रुपए उससे कर्ज मांगा. आरोपी लक्षमण पैसे देने को तैयार हो गया. कहा कि पैसा घर पर है लेना होगा. महिला समेत तीनों एक ही बाइक में पैसा लेने के लिए हेसापीढ़ी स्थित आरोपी के घर जाने लगे.
हेसापीढ़ी कोलाबुरू गांव स्थित जंगल में गाड़ी रोक दी. वहां पर पहले से आरोपी राम मुंडा व संजय टूटी भी मौजूद थे. लक्ष्मण ने जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला ने आरोपी से कहा कि वह पुलिस को इसकी जानकारी देगी. इसके बाद आरोपियों ने चाकू से महिला का गर्दन काट दी. इसके बाद उसके शव को एक गड्ढे में फेंक दिया. बाइक से पेट्रोल निकालकर उसके शव को जला दिया. इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
राहे थाने में दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
पुलिस की टीम आसपास के थानों में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी हासिल करने लगी. इसी दौरान पता चला कि राहे में एक महिला 17 फरवरी से लापता है. तब पुलिस पहले महिला के परिजनों से मिली. उसका मोबाइल नंबर लिया. उससे कॉल डिटेल निकाली. इसके बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंच गई.