रांचीः राजधानी में सभी सिटी बसें नगर निगम संचालित करेगा. यह निर्णय मंगलवार से लागू हो जाएगा. धुर्वा इलाके से भी चलने वाली सभी सिटी बसों को नगर निगम खुद संचालित करेगा. इसे लेकर नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि धुर्वा इलाके से चलने वाली सभी बसों को नगर निगम अपने संसाधनों से संचालित करेगा. इससे पहले इन बसों को नगर निगम संवेदकों को आवंटित कर चलवाता था.
संवेदकों ने जताई असमर्थता
नगर आयुक्त मनोज कुमार बताते हैं कि रेट को लेकर संवेदकों ने असमर्थता जताई, इसके बाद नगर निगम ने जनता के हित को देखते हुए संवेदको से अनुरोध भी किया, लेकिन संवेदकों ने निजी मुनाफा का हवाला देकर नगर निगम के अनुरोध को नहीं माना. इसके बाद रांची नगर निगम ने यह निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें-रघुवर कैबिनेट से सरयू राय का इस्तीफा, झारखंड विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ी
नगर निगम करेगा संचालित
राजधानी में लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम लगभग 40 बसों को संचालित कर रहा है. जिसमें धुर्वा जाने वाली कुछ बसों को नगर निगम में संवेदकों ने जमा कर दिया है. अब इन बसों को नगर निगम खुद राजधानी की जनता की सुविधा के लिए अपने ड्राइवर और कर्मचारियों से चलवाएगा.
बता दें कि पिछले कई महीनों से संवेदक यह शिकायत कर रहे थे कि नगर निगम के दिए गए बसों और निगम के तय किए गए रेटों से संवेदकों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है. संवेदकों ने धुर्वा से चलने वाली सभी बसों को नगर निगम को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार कुछ बसें मंगलवार से ही चालू कर दी जाएगी और कुछ बसों को ड्राइवरों और कर्मचारियों की कमी पूरी होने के बाद चलाई जाएगी.