रांची: नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम ने बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इसके तहत मेन रोड , एकरा मस्जिद, सुजाता चौक से लेकर ओवरब्रिज तक सड़क से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान 4700 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.
रांची नगर निगम लगातार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान रह है, ताकि राजधानी की सड़कों के किनारे लगने वाले दुकानों को हटाया जा सके और सड़क का चौड़ीकरण हो सके. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या का भी समाधान हो पाएगा. यह अभियान 29 फरवरी तक चलाया जाएगा.
इसे भी पढे़ं:- लॉ कॉलेज की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले पर हुई सुनवाई, अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही हुई पूरी
इंफोर्समेंट टीम ने एकरा मस्जिद, सुजाता चौक से लेकर ओवरब्रिज तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए गए सभी दुकानों को भी हटाया गया. टीम ने अभियान के तहत लोगों के सामान भी जप्त किए हैं, जिसे निगम के बकरी बाजार स्थिति स्टोर में भेजा गया.