रांचीः नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम द्वारा शुक्रवार को प्लास्टिक कैरी बैग के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इसके तहत अपर बाजार स्थित विनोद प्लास्टिक दुकान से कुल 67 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया और 1लाख 89 हजार 900 रुपये की पेनाल्टी लगाई गयी,
राजधानी रांची में नगर निगम द्वारा एक बार फिर पहले की तरह प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है. इसके तहत लगातार इंफोर्समेंट टीम शहर के विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चला रही है. इसी कड़ी में अपर बाजार स्थित विनोद प्लास्टिक दुकान ने जांच के दौरान बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कैरी बैग पाए गए.
यह भी पढ़ेंः रांची: कोरोना संक्रमित पीएसआई से सीओ ने की गालीगलौज, डीजीपी से की गई शिकायत
जिसके बाद झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत कार्रवाई की गई है. नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर प्लास्टिक कैरी बैग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी अभियान चलता रहेगा.
इसके तहत प्लास्टिक कैरी बैग पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विनोद प्लास्टिक दुकान में इंफोर्समेंट ऑफिसर राजेश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार और रामबृत महतो की टीम ने जांच कर कार्रवाई की है.