रांची: दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. एक तरफ पूजा पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम पड़ाव पर है. इसके साथ साथ जिला प्रशासन की ओर से कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में सुरक्षा, बिजली के इंतजाम और चौक चौराहों पर खराब स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है.
इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा के दौरान रांची में निर्बाध रूप से होगी बिजली की आपूर्ति, 24 घंटे निगरानी करेगा विभाग
रांची में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है. इस वजह से यहां जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर श्रद्धालुओं के लिए लगातार इंतजाम कर रहा है. अक्टूबर महीने के शुरुआती हफ्ते तक राजधानी में मूसलाधार बारिश हुई थी. जिस वजह से शहर में कई स्ट्रीट लाइट्स खराब हो गई हैं. इनकी वजह से कई तरह की समस्याएं आम लोगों को झेलनी पड़ रही हैं. स्थानीय बताते हैं कि दुर्गा पूजा के मौके पर देर रात लोग मेला घूमकर घर वापस आते हैं. ऐसे में जहां पर पंडाल है वहां पर तो रोशनी पर्याप्त होती है लेकिन जब पंडाल के क्षेत्र से बाहर निकलते हैं तो सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है. जिससे कई तरह की आपराधिक घटनाएं भी होने की संभावनाएं बनी रहती हैं.
इसको लेकर लोगों ने अपनी इसी समस्या को लेकर रांची नगर निगम में आवेदन दिया है. शिकायत दर्ज होने के बाद निगम की तरफ से इस पर संज्ञान लिया है और जहां से भी शिकायत आई है उन क्षेत्रों में जाकर निगम के कर्मचारी स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त कराया जा रहा है. इसको लेकर रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार बताते हैं कि बारिश के दौरान स्ट्रीट लाइट का खराब होना स्वाभाविक है. इस समस्या के समाधान के लिए रिपेयरिंग टीम को पहले से तैयार रखा गया था. लेकिन सबसे ज्यादा समस्या यह हो रही थी कि किन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट खराब है, यह जानकारी नहीं मिल पा रही है.
इस समस्या को देखते हुए संबंधित एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. उन्हें दिशा निर्देश दिया गया कि देर रात पेट्रोलिंग कर स्ट्रीट लाइट्स का निरीक्षण करें ताकि यह पता चल सके कि किन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रहे हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले राजधानी के सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है ताकि दुर्गा पूजा में देर रात घूमने वाले लोगों को घर तक जाने के लिए समस्याओं का सामना न करना पड़े.