रांची: नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत निगम कर्मियों के साथ प्रथम बैठक गुरुवार को सूचना भवन सभागार में आयोजित कि गई. बैठक में नगर निगम के कार्यों की समीक्षा की गई.
नगर आयुक्त माधवी मिश्रा की समीक्षा बैठक
नगर आयुक्त ने कहा की नगर निगम का कार्य आवश्यक सेवान्तर्गत आता है. कोरोना के काल में नगर निगम की भूमिका अति महत्वपूर्ण है नगर निगम क्षेत्र की सफाई, जलापूर्ति सहित अन्य कार्यो में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने निगम कर्मियों को कहा की निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का काम संतोषजनक नहीं है. निगम को नगर वासियों की सुविधा के लिए आंतरिक संसाधन व राजस्व संग्रहण को बढ़ाना होगा. निगम के विभिन्न इकाइयों में आपसी समन्वय, तत्परता एवं बेहतर तालमेल से काम करने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया.
गुटबाजी व राजनीति का निगम में नहीं है स्थान
नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने कहा की स्थाई अस्थाई या संवेदक एनजीओ आदि को समान उद्देश्यों एवं जिम्मेदारी का अहसास कराना होगा. उन्होंने निगम कार्यालय के अंदर गुटबाजी व राजनीति करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही, गुटबाजी व राजनीति की निगम में कोई स्थान नहीं है. बेवजह लेटलतीफी व काम में अड़ंगा लगाने वालों को सुधरने की नसीहत दी. उन्होंने निगम कर्मियों को अनुशासन में रहने एवं नगर आयुक्त की अनुमति के बगैर कोई ऐसा काम नहीं करने की बात कही, जिससे निगम की छवि या काम प्रभावित होता हो.
इसे भी पढ़ें-SC के आदेश के बावजूद बैद्यनाथ और बासुकीनाथ धाम खोलने पर संशय, सरकार के फैसले का इंतजार
सफाई सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश
मौके पर इंधन के बकाया विपत्रों एवं वाहनों की मरम्मती सहित सफाई में प्रयुक्त स्टाफ की जानकारी लेते हुए नगर आयुक्त ने कहा की बकाया इंधन व वाहन मरम्मती का विपत्र का जल्द भुगतान कराया जाएगा. तब तक संबंधित एजेंसियों से समन्वय बनाकर कार्य को संपादित करें. सफाई कर्मियों के लिए सफाई में प्रयुक्त झाड़ू, कड़ाही, कुदाल की समस्या न हो इसके लिए जरूरत के मुताबिक सफाई सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश भंडारपाल को दिया. निगम क्षेत्र के सैराट यथा झील परिसर की सफाई व विद्युत व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया. सफाई कार्य में प्रयुक्त वाहन, उपकरणों को ठीक कराने सहित जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए फागिंग व ब्लीचिंग छिड़काव करने का निर्देश दिया.