रांची: आरयू प्रशासन की ओर से नया रजिस्ट्रार नियुक्त कर दिया गया है. इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. वोकेशनल विभाग के हेड डॉ मुकुंद चंद्र मेहता को एक साल के लिए फिलहाल रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. हालांकि, जेपीएससी की ओर से ही रजिस्ट्रार को लेकर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. इस पद से मुकुंद चंद्र मेहता का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. विश्वविद्यालय ने इसे लेकर जेपीएससी और राजभवन को भी जानकारी दे दी है.
आरयू के वोकेशनल विभाग के हेड हैं मुकुंद चंद मेहता
रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का पद अमर कुमार चौधरी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद खाली था. इस पद पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन बुधवार को अधिसूचना जारी कर रांची विश्वविद्यालय की ओर से एक साल के लिए डॉक्टर मुकुंद चंद्र मेहता को रांची विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार नियुक्त कर दिया गया. मुकुंद चंद मेहता रांची विश्वविद्यालय के वोकेशनल विभाग के हेड हैं और फिलहाल उन्हें रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत
इस संबंध में जेपीएससी को भी जानकारी दे दी गई है. जेपीएससी भी अपने स्तर पर रजिस्ट्रार की नियुक्ति करेगी. जब तक रजिस्ट्रार के पद पर रांची विश्वविद्यालय में जेपीएससी की ओर से नियुक्ति नहीं की जाती, तब तक मुकुंद चंद मेहता ही रजिस्टर के पद पर बने रहेंगे. मामले को लेकर राज्यपाल को भी अवगत करा दिया गया है.