ETV Bharat / state

37 लावारिस शवों का मुक्ति संस्था ने कराया अंतिम संस्कार, संस्था छह साल से करा रही अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 10:37 PM IST

रांची में 37 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराया गया. रिम्स में पड़े इन सभी शवों के अंतिम संस्कार करने का बीड़ा मुक्ति संस्थान ने उठाया है.

mukti sanstha performed last rites of 37 unclaimed dead bodies in Ranchi
37 लावारिश शवों का मुक्ति संस्था ने कराया अंतिम संस्कार

रांची: कहते हैं मरने के बाद आत्मा को शांति तब तक नहीं मिलती, जब तक उसके मृत शरीर का अंतिम संस्कार न कर दिया जाए. लेकिन कई ऐसे लावारिस शव हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाती है. कई बार लंबे समय तक उनके शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाता है. ऐसे 37 लावारिस शवों का रविवार को मुक्ति संस्थान की ओर से राजधानी के जुमार नदी के किनारे पूरी विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें-चौथी अंतरराष्ट्रीय और 8वीं राष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप संपन्न, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विजेताओं को किया सम्मानित

37 लावारिस शव का अंतिम संस्कार
इंसानी शरीर का अंतिम संस्कार किया जाना मानव जाति में एक परंपरा है, चाहे वह व्यक्ति किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता हो. मरने के बाद उसके परिवार वाले अपने मृत परिजन के शरीर को ससम्मान अंतिम संस्कार करते हैं, लेकिन वैसे भी परिवार को दुखी होने की जरूरत नहीं है, जिनके परिजन नहीं मिल पाते हैं और उनकी शव अज्ञात लावारिस शव के तौर पर मानी जाती है. ऐसे सभी शव का अंतिम संस्कार करने का बीड़ा मुक्ति संस्थान ने उठाया है. इसी क्रम में मुक्ति संस्थान ने रविवार को रिम्स में पड़े 37 लावारिस शव का अंतिम संस्कार कराया. झारखंड के अलग-अलग जगहों से आए लावारिस शव जो रिम्स में रखे जाते हैं. उनका सम्मान के साथ मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार कराया गया.

मुक्ति संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने शव को मुखाग्नि देने के बाद बताया कि वह संस्थान लगातार 6 वर्षों से यह पुण्य कार्य में लगा है. अब तक संस्थान की ओर से 1079 शवों का अंतिम संस्कार कराया जा चुका है और आगे भी संस्थान यह पुण्य काम इसी गति से करता रहेगा.

रांची: कहते हैं मरने के बाद आत्मा को शांति तब तक नहीं मिलती, जब तक उसके मृत शरीर का अंतिम संस्कार न कर दिया जाए. लेकिन कई ऐसे लावारिस शव हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाती है. कई बार लंबे समय तक उनके शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाता है. ऐसे 37 लावारिस शवों का रविवार को मुक्ति संस्थान की ओर से राजधानी के जुमार नदी के किनारे पूरी विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें-चौथी अंतरराष्ट्रीय और 8वीं राष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप संपन्न, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विजेताओं को किया सम्मानित

37 लावारिस शव का अंतिम संस्कार
इंसानी शरीर का अंतिम संस्कार किया जाना मानव जाति में एक परंपरा है, चाहे वह व्यक्ति किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता हो. मरने के बाद उसके परिवार वाले अपने मृत परिजन के शरीर को ससम्मान अंतिम संस्कार करते हैं, लेकिन वैसे भी परिवार को दुखी होने की जरूरत नहीं है, जिनके परिजन नहीं मिल पाते हैं और उनकी शव अज्ञात लावारिस शव के तौर पर मानी जाती है. ऐसे सभी शव का अंतिम संस्कार करने का बीड़ा मुक्ति संस्थान ने उठाया है. इसी क्रम में मुक्ति संस्थान ने रविवार को रिम्स में पड़े 37 लावारिस शव का अंतिम संस्कार कराया. झारखंड के अलग-अलग जगहों से आए लावारिस शव जो रिम्स में रखे जाते हैं. उनका सम्मान के साथ मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार कराया गया.

मुक्ति संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने शव को मुखाग्नि देने के बाद बताया कि वह संस्थान लगातार 6 वर्षों से यह पुण्य कार्य में लगा है. अब तक संस्थान की ओर से 1079 शवों का अंतिम संस्कार कराया जा चुका है और आगे भी संस्थान यह पुण्य काम इसी गति से करता रहेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.