नई दिल्ली: कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना का इलाज हो सकता है, लेकिन कांग्रेस का इलाज नहीं है. नकवी ने कहा कि उनका रचनात्मक सुझाव आया था कि हाहाकार मचा हुआ है, लोगों की चिंता नहीं है, एक साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया, क्या ये सारी चीजें आकाश से टपक कर आई हैं?
इसे भी पढ़ें- केंद्र पर बरसीं प्रियंका, बोलीं- यह सरकार दुबई में ISI से बात कर सकती है, विपक्ष से नहीं
कांग्रेस का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार
उन्होंने कहा कि इस पार्टी का इतना गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कभी नहीं देखा. इनकी पार्टी में बहुत नेता रहे हैं लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ. हम भी विपक्ष में रहे हैं, लेकिन कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया.
प्रियंका का आरोप
कोरोना महामारी से इस समय देश जिस बदहाली से गुजर रहा है, वो किसी से छिपा नहीं है. बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर, वेंटिलेटर की कमी से अस्पताल परेशानी का सामना कर रहे हैं. इलाज के अभाव में मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं. शमशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए भीड़ लगी है. इन्हीं सब कुव्यवस्थाओं पर चिंता जताते हुए कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो सरकार को करना चाहिए था, वो सरकार नहीं कर रही है. ये सरकार दुबई में ISI से बात कर सकती है, विपक्ष से नहीं.