रांचीः झारखंड के सबसे बड़े ऐतिहासिक आदिवासी मुड़मा जतरा मेला की शुरुआत हो चुकी है. इस दो दिवसीय मेला की शुरुआत सोमवार को हई. रांची से लगभग 35 किलोमीटर दूर मांडर के मुड़मा में इस मेला का आयोजन होता है. मेला को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.
मुड़मा जतरा मेलाः बता दें कि ऐतिहासिक मुड़मा जतरा मेला का आयोजन दशहरा के दसवें दिन होता है. इस बार 30-31 अक्टूबर को यह मेला आयोजित हो रहा है. इसमें झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल समेत नेपाल से भी लोग आते है. जतरा मेला की शुरुआत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की. आदिवासी धर्म गुरू बंधन तिग्गा और 40 पड़हा राजाओं द्वारा शक्ति खूंटा की पूजा के साथ ही भव्य ऐतिहासिक मेला की शुरुआत हुई. आज (31 अक्टूबर) देर शाम मेला का भव्य समापन होगा. जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे.
-
आज रांची जिले के मांडर में ऐतिहासिक मुड़मा मेला का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया l आदिवासी संस्कृति के अनोखी विरासत को संजोए यह वार्षिक मेला क्षेत्रवासियों के लिए उत्साह एवं उमंग लेकर आए!
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर लोहरदगा सांसद श्री सुदर्शन भगत, हटिया विधायक श्री नवीन जायसवाल एवं आयोजन समिति… pic.twitter.com/THaSHoWKYf
">आज रांची जिले के मांडर में ऐतिहासिक मुड़मा मेला का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया l आदिवासी संस्कृति के अनोखी विरासत को संजोए यह वार्षिक मेला क्षेत्रवासियों के लिए उत्साह एवं उमंग लेकर आए!
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 30, 2023
इस अवसर पर लोहरदगा सांसद श्री सुदर्शन भगत, हटिया विधायक श्री नवीन जायसवाल एवं आयोजन समिति… pic.twitter.com/THaSHoWKYfआज रांची जिले के मांडर में ऐतिहासिक मुड़मा मेला का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया l आदिवासी संस्कृति के अनोखी विरासत को संजोए यह वार्षिक मेला क्षेत्रवासियों के लिए उत्साह एवं उमंग लेकर आए!
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 30, 2023
इस अवसर पर लोहरदगा सांसद श्री सुदर्शन भगत, हटिया विधायक श्री नवीन जायसवाल एवं आयोजन समिति… pic.twitter.com/THaSHoWKYf
40 पड़हा के लोग करते हैं पूजाः जतरा मेला में 40 पड़हा के लोग अपने-अपने निशान के साथ नाचते-गाते पहुंचते हैं. शक्ति स्थल की पूजा करते हैं. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. मेले में आदिवासी और ग्रामीण संस्कृति से जुड़ी तमाम चीजे मिल रही हैं. खिलौने से लेकर घरेलू सामान यहां मौजूद हैं. मनोरंजन के लिए कई साधन हैं. सर्कस, झूला के साथ-साथ खाने पीने के सामान भी उपलब्ध हैं.
14 सौ साल पुराना है इतिहास मेले के पीछे ऐतिहासिक मान्यता है. जानकारों के अनुसार रोहतासगढ़ से लौटने के बाद इसी जगह पर मुंडा और उरांव जनजाति का मिलन हुआ था. दोनों के बीच यहां समझौता हुआ था. मेले का इतिहास 14 सौ साल पुराना है. सिंधु घाटी सभ्यता से इस जतरा मेला का संबंध बताया जाता है.