रांचीः लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने सोमवार को रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो, ईटकी व चान्हो प्रखंड़ के कोरोना टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्वास्थ्यकर्मियों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली.
सुदर्शन भगत ने कहा कि 18 वर्ष के ऊपर वाले लोग टीका लेने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक संकट है. इससे बचने का एक मात्र उपाय टीका है. दूसरा कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि टीका को लेकर गांवों में कई प्रकार का भ्रम है और अफवाह भी फैलाई जा रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अफवाहों से बचने की जरूरत है. भयमुक्त होकर सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप अपने नजदीकी केंद्रों पर पहुंचें और टीका लगवाएं.
टीका लगवाने की अपील
सांसद ने कहा कि राज्य सरकार निःशुल्क जांच और टीका की सुविधा मुहैया करा रही है. देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री ने भी टीका लिया है. उन्होंने कहा कि हमने भी टीका का पहला डोज ले लिया है. उन्होंने बीडीओ और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि टीका का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत, उप प्रमुख धनंजय कुमार राय, मंडल अध्यक्ष आलोक मिश्रा के साथ साथ राजीव रंजन, बलराम सिंह के साथ साथ कई लोग उपस्थित थे.