रांची: राजधानी रांची के अरगोरा चौक के पास सांसद संजय सेठ ने मानवता का परिचय दिया है. अड़गोरा से डिबडीह की ओर जा रही अनियंत्रित कार ने एक गाय को जबरदस्त ठोकर मार दी, जिसके बाद गाय मुर्छित होकर सड़क पर ही सो गई गई. गाय को सड़क पर पड़ा देख उसी रास्ते से किसी निर्धारित कार्यक्रम में जा रहे रांची के सांसद संजय सेठ खुद रुक गए और गाय की सेवा में लग गए. उनके वहां रुकते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
गाय को काफी देर तक जमीन पर पड़े देखने के बाद सांसद संजय सेठ खुद पशु चिकित्सक को फोन लगाए और जल्द से जल्द अड़गोरा चौक आने का निर्देश दिया, लेकिन पशु चिकित्सालय में रविवार होने के कारण कई लोग छुट्टी पर थे, जिसके कारण गौशाला की पूरी टीम को मौके पर पहुंचने में वक्त लग गया. चिकित्सकों को आने तक सांसद संजय सेठ रुके रहे और गाय को सहलाते रहे.
इसे भी पढे़ं:- बिरसा मुंडा जयंती और राज्य स्थापना दिवस की 20वीं वर्षगांठ, अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
जानवरों के प्रति सांसद का इस प्रकार का प्रेम देखकर लोग भी गाय की सेवा में जुट गए. गोवर्धन पूजा के दिन चोटिल गाय को देख कई लोगों में प्यार जग गया और लोग गाय को प्यार से सहलाने और पानी पिलाने में जुट गए.