रांची: होली पर जब राजनीति का रंग चढ़ जाता है तो उसे और गहरा माना जाता है. एक समय था जब बिहार में लालू की होली मशहूर थी. खास अंदाज में कपड़फार होली लालू मनाते थे. वक्त बदला और राजनीति का ट्रेंड भी चेंज हो चुका है, शायद यही वजह है कि होली से पूर्व होली मिलन का भी दौर चल पड़ा है. कुछ ऐसा ही रंग इन दिनों देखने को मिल रहा है. पांच में से चार राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी के लिए इस बार की होली खास है. यही वजह है कि पीएम मोदी के नाम पर नमो होली मिलन समारोह आयोजित हो रहे हैं. रांची सांसद संजय सेठ द्वारा खास अंदाज में आयोजित नमो होली मिलन चर्चा में है.
ये भी पढ़ें- कहां गुम हो गए फगुआ के फनकार! कौन बचाएगा संस्कृति, समाज और संस्कार
जमकर नाचे भाजपा नेता-कार्यकर्ता: पीएम मोदी के नाम और चित्र के साथ आयोजित इस नमो होली मिलन समारोह में भाजपा सांसद संजय सेठ समर्थकों के साथ जमकर नाचे. होली के गीतों पल झूमते नाचते सांसद महोदय की यह खुशी होली से ज्यादा पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर था. इसलिए नमो होली मिलन समारोह में पीएम मोदी का समर्थकों ने जय जयकार भी किया और जय श्रीराम का नारा लगाकर होली की बधाई दी.
रांची सांसद संजय सेठ भी होली की खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम ने तो इस बार 10 मार्च को ही होली के रंग में डूबो दिया. उन्होंने कहा कि वे ऐसी होली अपने जीवन में नहीं खेली है जो इस बार लोगों का प्यार और उत्साह देखकर लगा है. सांसद आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता,कार्यकर्ता और विधायक मौजूद थे.सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर लगाया और गला मिलकर होली की बधाई देते दिखे.