रांची: आचार संहिता उल्लंघन मामले में रांची के सांसद संजय सेठ बुधवार को रांची सिविल कोर्ट में हाजरी लगाने पहुंचे. लोकसभा चुनाव के दौरान सिल्ली में आचार संहिता उल्लंघन मामले में न्यायाधीश परमानंद उपाध्याय की अदालत में सांसद को जमानत मिल गई.
रांची सांसद संजय सेठ पर लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित किया था. सिल्ली में चुनावी सभा के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में 22 अप्रैल 2019 को मामला दर्ज कराया गया था. संजय सेठ पर आरोप लगाया गया है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर चुनावी सभा को संबोधित किया था.
इसे भी पढ़ें- TOP 10 NEWS: आज दिनभर इन 10 खबरों पर रहेगी नजर
साल 2019 के आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर सांसद संजय सेठ के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसको लेकर बुधवार को रांची के व्यवहार न्यायालय पहुंचकर न्यायाधीश परमानंद उपाध्याय की अदालत में हाजरी लगाई और सरेंडर किया. जिसके बाद अदालत ने उसे जमानत की सुविधा प्रदान की है.