ETV Bharat / state

रांची सांसद संजय सेठ ने बुक बैंक की स्थापना की, दिसंबर तक एक लाख किताबों के जमा करने का रखा लक्ष्य - रांची सांसद संजय सेठ

रांची के सांसद संजय सेठ ने बुक बैंक की स्थापना की है. इस बुक बैंक में एक लाख से अधिक किताों को जमा करने का लक्ष्य रखा गया है. संजय सेठ का कहना है कि इससे गरीब और पढ़ाई की ललक रखने वाले बच्चों को मदद मिलेगी.

Ranchi MP Sanjay Seth
रांची सांसद संजय सेठ
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 10:13 PM IST

रांची: स्थानीय सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को छठ पर्व के मौके पर बुक बैंक की स्थापना की है. जिसमे दिसंबर महीने तक 1 लाख किताबों को बुक बैंक में कलेक्ट कर जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

अरगोड़ा स्थित सांसद कार्यालय में इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह किताबें खरीदी नहीं जाएगी, बल्कि जमा की जाएगी. उन्होंने रांचीवासियों से आग्रह किया है कि लोग जिन किताबों को पढ़ चुके हैं और उन्हें उनकी जरूरत नहीं है तो उसे इस बुक बैंक में जमा कर दें. ताकि उन किताबों को और लोग पढ़ सकें. उन्होंने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है और लोगों से बढ़-चढ़कर पुस्तक दान करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों में पढ़ाई को लेकर ललक है, लेकिन किताबों की किल्लत है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग सड़क नाली से पहले पढ़ाई को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते हैं और किताबों की जरूरत को सामने रखते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग रांची आकर उनसे मिलते थे, उन्हें किताबें मुहैया करा दी जाती थी, लेकिन बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्र में किताबों की जरूरत है. इसे ध्यान में रखते हुए बुक बैंक की स्थापना की गई है, ताकि जिनमें पढ़ने की ललक है, वह किताबें ले सकें.


इसके साथ ही उन्होंने छठ महापर्व को लेकर अपील की है कि लोग कम संख्या में छठ घाट पर जाएं और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

रांची: स्थानीय सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को छठ पर्व के मौके पर बुक बैंक की स्थापना की है. जिसमे दिसंबर महीने तक 1 लाख किताबों को बुक बैंक में कलेक्ट कर जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

अरगोड़ा स्थित सांसद कार्यालय में इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह किताबें खरीदी नहीं जाएगी, बल्कि जमा की जाएगी. उन्होंने रांचीवासियों से आग्रह किया है कि लोग जिन किताबों को पढ़ चुके हैं और उन्हें उनकी जरूरत नहीं है तो उसे इस बुक बैंक में जमा कर दें. ताकि उन किताबों को और लोग पढ़ सकें. उन्होंने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है और लोगों से बढ़-चढ़कर पुस्तक दान करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों में पढ़ाई को लेकर ललक है, लेकिन किताबों की किल्लत है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग सड़क नाली से पहले पढ़ाई को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते हैं और किताबों की जरूरत को सामने रखते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग रांची आकर उनसे मिलते थे, उन्हें किताबें मुहैया करा दी जाती थी, लेकिन बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्र में किताबों की जरूरत है. इसे ध्यान में रखते हुए बुक बैंक की स्थापना की गई है, ताकि जिनमें पढ़ने की ललक है, वह किताबें ले सकें.


इसके साथ ही उन्होंने छठ महापर्व को लेकर अपील की है कि लोग कम संख्या में छठ घाट पर जाएं और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.