नई दिल्लीः राज्यसभा में झारखंड से बीजेपी के सांसद समीर उरांव ने झारखंड की गुमला और लोहरदगा की बहुप्रतिक्षित रेल लाइन की मांग रखी. सांसद ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी गुमला जिला रेलवे की सुविधा से वंचित है.
समीर उरांव ने कहा कि इतने दिनों बाद भी रेल जिले के महज कुछ भाग से होकर गुजरती है. झारखंड में गुमला से लोहरदगा होते हुए छत्तीसगढ़ जाने वाली रेल परियोजना से एक आस जगी है. लोहरदगा और गुमला जिले में बॉक्साइट की कई खदान हैं. जहां रेलवे परिवहन में बड़ा कारोबार कर सकती है. उन्होंने कहा कि अगर इस जगह रेल की सुविधा मिल जाती है तो आसपास के किसानों को तो लाभ होगा ही, साथ ही साथ नए बाजार खुलेंगे. जिससे व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
समीर उरांव ने कहा कि इस रेल लाइन के लिए स्थानीय लोगों द्वारा काफी समय से मांग की जा रही है. रेल इस क्षेत्र के विकास में बड़ी भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में विकास के लिए रेल लाइन देने की जरूरत है.