नई दिल्ली: लोकसभा में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने एनपीए को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गड़ियाली आंसू बहाते आई है. उन्होंने कहा की आईबीसी एक ऐसा कानून आया जिसने इस देश में एक अलग प्रकार का माहौल खड़ा कर दिया, देश में 2004 से लेकर 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी, इस दौरान उन्होंने पूरे देश की जनता और बैंकिंग सिस्टम को परेशान कर दिया, कांग्रेस को इसके लिए देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी, बैंकों की सारी एनपीए कांग्रेस सरकार ही देन है.
इसे भी पढे़ं:- राज्यसभा उपसभापति के साथ घटी घटना को झारखंड के विधायकों ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा-विरोध का तरीका सही नहीं
निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी की सदन में जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार के जाने के बाद जब नरेंद्र मोदी ने देश का कमान संभाला तब पता चला कि कांग्रेस ने बैंकिंग में जितने भी क्रेडिट दिए थे सभी डिफॉल्ट हो गए थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में देश की इकोनॉमी पूरी तरह बर्बाद हो गया था. उन्होंने कहा ' न मांझी न रहबर न हक में हवाएं है कस्ती भी जर्जर ये कैसी हवाएं'. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने शपथ लिया था, तब कुछ था ही नहीं मानो जिस नाव के सहारे देश को आगे बढ़ाना है उस नाव में भी इतने छेद थे, कि वो कब डूब जाएगा ये लोगों को पता ही नहीं था.