ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन पर बोले धीरज साहू- संगठन से लेकर सरकार तक को मिलेगी मजबूती, मेहनत से करूंगा काम - झारखंड खबर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा झारखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की घोषणा की गई है. इस कमिटी में सांसद धीरज साहू को भी शामिल किया गया है. देखिए कमिटी के बारे क्या कहते हैं धीरज साहू...

MP Dheeraj Sahu reaction on formation of Jharkhand Congress Coordination Committee
MP Dheeraj Sahu reaction on formation of Jharkhand Congress Coordination Committee
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 5:21 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा झारखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की घोषणा की गई है. इसमें प्रभारी अविनाश पांडे को चेयरमैन, सह प्रभारी उमंग सिंघार को को-चेयरमैन एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को संयोजक बनाया गया है. धीरज साहू, मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, डॉ अजय कुमार, सुबोध कांत सहाय, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रदीप बालमुचू, सुखदेव भगत, गीता कोड़ा, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर समेत 17 लोगों को जगह दी गई है.

ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस का एक भी विधायक RPN के साथ नहीं, BJP सरकार गिराने का सपना न देखे: इरफान

सोनिया गांधी को धन्यवाद: झारखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन करने और उसमें जगह देने के लिए सांसद धीरज साहू ने कोंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि इस कमेटी का पहले ही गठन हो जाना चाहिए था. लेकिन देर आए दुरुस्त आए. इस कमेटी का क्या कामकाज रहेगा इस बारे में भी उन्होंने जानकारी दी.

सांसद धीरज साहू के साथ संवाददाता शशांक कुमार
सरकार के काम की मॉनिटरिंग: झारखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी के माध्यम से यह कोशिश की जाएगी की झारखंड की जो महागठबंधन सरकार है जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद है उसके बीच बेहतर तालमेल रहे. महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए जो वादे हैं वह समय पर पूरा हो इसका भी ध्यान कमेटी रखेगी. सरकार की जो कमी होगी उसको दूर करने के लिए सुझाव भी कमेटी देगी. कांग्रेस कार्यकर्ता क्या चाहते हैं, क्या उनकी समस्या है उसको भी कमेटी सुनेगी और उसका निदान करेगी. जमीन पर सरकारी योजनाएं कितनी सफल हैं, कहां सफल नहीं है उसको कमेटी देखेगी और उस हिसाब से अपने सुझाव भी देगी.
MP Dheeraj Sahu reaction on formation of Jharkhand Congress Coordination Committee
झारखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी

ये भी पढ़ें- आम बजट विकास को गति प्रदान करते हुए भारत को आर्थिक संपन्नता के स्वर्णिम दौर में ले जाएगा-जयंत सिन्हा

मंत्री और विधायकों के कामकाज पर भी नजर: झारखंड में कांग्रेस कोटे के विधायकों, मंत्रियों के कामकाज पर भी कमेटी नजर रखेगी. विधायकों की बात अगर सरकार में नहीं सुनी जाएगी, अधिकारी नहीं सुनेंगे तो कमेटी में अपनी बात विधायक रख सकते हैं. उनके दिक्कतों को दूर किया जाएगा. कांग्रेस संगठन से लेकर महागठबंधन सरकार तक के बीच सब कुछ बढ़िया रहे, तालमेल बना रहे उस पर कमेटी काम करेगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संगठन में सुनी जाए इस दिशा में भी कमेटी काम करेगी.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा झारखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की घोषणा की गई है. इसमें प्रभारी अविनाश पांडे को चेयरमैन, सह प्रभारी उमंग सिंघार को को-चेयरमैन एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को संयोजक बनाया गया है. धीरज साहू, मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, डॉ अजय कुमार, सुबोध कांत सहाय, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रदीप बालमुचू, सुखदेव भगत, गीता कोड़ा, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर समेत 17 लोगों को जगह दी गई है.

ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस का एक भी विधायक RPN के साथ नहीं, BJP सरकार गिराने का सपना न देखे: इरफान

सोनिया गांधी को धन्यवाद: झारखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन करने और उसमें जगह देने के लिए सांसद धीरज साहू ने कोंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि इस कमेटी का पहले ही गठन हो जाना चाहिए था. लेकिन देर आए दुरुस्त आए. इस कमेटी का क्या कामकाज रहेगा इस बारे में भी उन्होंने जानकारी दी.

सांसद धीरज साहू के साथ संवाददाता शशांक कुमार
सरकार के काम की मॉनिटरिंग: झारखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी के माध्यम से यह कोशिश की जाएगी की झारखंड की जो महागठबंधन सरकार है जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद है उसके बीच बेहतर तालमेल रहे. महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए जो वादे हैं वह समय पर पूरा हो इसका भी ध्यान कमेटी रखेगी. सरकार की जो कमी होगी उसको दूर करने के लिए सुझाव भी कमेटी देगी. कांग्रेस कार्यकर्ता क्या चाहते हैं, क्या उनकी समस्या है उसको भी कमेटी सुनेगी और उसका निदान करेगी. जमीन पर सरकारी योजनाएं कितनी सफल हैं, कहां सफल नहीं है उसको कमेटी देखेगी और उस हिसाब से अपने सुझाव भी देगी.
MP Dheeraj Sahu reaction on formation of Jharkhand Congress Coordination Committee
झारखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी

ये भी पढ़ें- आम बजट विकास को गति प्रदान करते हुए भारत को आर्थिक संपन्नता के स्वर्णिम दौर में ले जाएगा-जयंत सिन्हा

मंत्री और विधायकों के कामकाज पर भी नजर: झारखंड में कांग्रेस कोटे के विधायकों, मंत्रियों के कामकाज पर भी कमेटी नजर रखेगी. विधायकों की बात अगर सरकार में नहीं सुनी जाएगी, अधिकारी नहीं सुनेंगे तो कमेटी में अपनी बात विधायक रख सकते हैं. उनके दिक्कतों को दूर किया जाएगा. कांग्रेस संगठन से लेकर महागठबंधन सरकार तक के बीच सब कुछ बढ़िया रहे, तालमेल बना रहे उस पर कमेटी काम करेगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संगठन में सुनी जाए इस दिशा में भी कमेटी काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.