नई दिल्लीः झारखंड BJP अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार किसान विरोधी है. झारखंड में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हेमंत सोरेन की सरकार ने पहुंचाया है. झारखंड सरकार किसानों की चिंता नहीं करती है. उन्होंने किसान हितैषी होने का दावा करने पर कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया. चुनौती दी कि अगर राज्य सरकार किसान हितैषी है तो ट्रैक्टर रैली में किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का ऐलान करे.
ये भी पढ़ें- देश में ऐसा अनूठा मंदिर जिसकी सीढ़ियां एक राज्य में तो दूसरे राज्य में गर्भगृह, जानें इस मंदिर की और खूबियां
दीपक प्रकाश ने कहा कि किसानों के हित के लिए झारखंड सरकार ने पिछले 14 महीने में कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस ट्रैक्टर रैली निकालने जा रही है और किसान सम्मेलन करेगी. यह सब सिर्फ किसानों को गुमराह करने के लिए कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनेगी तो किसानों का कर्ज माफ होगा. हेमंत सोरेन ने कहा था कि दो लाख रुपये तक का कर्ज किसानों का माफ होगा. लेकिन सरकार बने 14 महीने हो गए लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ. झारखंड सरकार सच में किसान हितैषी है तो ट्रैक्टर रैली के दौरान दो लाख तक का कर्ज किसानों का माफ करने का ऐलान करे.
20 फरवरी को भी प्रदर्शन
बता दें कृषि कानून के खिलाफ झारखंड में कांग्रेस 20 फरवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेगी. हजारीबाग में कांग्रेस एक बड़ा किसान सम्मेलन भी करने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली और किसान सम्मेलन को झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं RJD का समर्थन प्राप्त है. इससे पहले 10 फरवरी को कांग्रेस ने झारखंड में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ सभी प्रखंडों में किसान सभा का आयोजन किया था. 13 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय में 20 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली गई. अब 20 फरवरी को बड़े स्तर पर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.