रांचीः पारा शिक्षकों ने अपना आंदोलन फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है. संघ की ओर से जानकारी दी गई है कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो रांची लौटने वाले हैं और उन्होंने पारा शिक्षकों की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है. ऐसे में उनके आश्वासन का सम्मान करते हुए संघ ने 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास घेरने का कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.
26 फरवरी तक विचार नहीं किया गया, तो करेंगे आंदोलन
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से जानकारी दी गई है कि शिक्षा मंत्री जल्द ही वापस रांची लौट रहे हैं उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह रांची वापस लौटते ही उनके समस्याओं को दूर करेंगे. लेकिन संघ ने रविवार को बैठक कर यह निर्णय लिया कि अगर उनकी मांगों पर बजट सत्र यानी की 26 फरवरी तक विचार नहीं किया गया, तो वे सत्र के दौरान ही आंदोलन शुरू कर देंगे.
लौटते ही पारा शिक्षकों से करेंगे मुलाकात
मिली जामकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्री मंत्री जगरनाथ महतो चेन्नई के अस्पताल में इलाजरत हैं और उन्होंने वहां से ही पारा शिक्षकों से अपील की है कि वे अपना आंदोलन वापस ले लें. साथ ही यह भी भरोसा दिलाया है कि लौटते ही पारा शिक्षकों का काम सबसे पहले करेंगे.
ये भी पढ़े- 20 फरवरी को हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली, कांग्रेस के कई बड़े नेता, मंत्री होंगे शामिल
शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
वहीं संघ ने कहा कि शिक्षा मंत्री के लौटते ही राज्य के पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ वे मुलाकात करेंगे और तमाम समस्याओं को सुनकर उस पर विचार विमर्श भी करेंगे. वेतनमान समेत नियमितीकरण मामले को सुलझाने का आश्वासन शिक्षा मंत्री की ओर से दिया गया है. इसे देखते हुए 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास घेरने का आंदोलन को स्थगित किया गया है. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने तमाम पारा शिक्षकों से अपील की है कि वे संयम रखें, जरूरत पड़ने पर आंदोलन को एक बार फिर तेज किया जाएगा. फिलहाल, आंदोलन स्थगित किया जाता है. आने वाले समय में एकजुट रहने की जरूरत है.
16 फरवरी को लौटेंगे शिक्षा मंत्री रांची
जानकारी मिल रही है कि 16 फरवरी को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो रांची लौट रहे हैं उन्हें अस्पताल से सोमवार को छुट्टी दे दी जाएगी. छुट्टी मिलने के बाद वे चेन्नई मे ही 7 दिनों तक रहेंगे. बता दें कि शिक्षा मंत्री नवंबर में कोरोना संक्रमित हुए थे और उनका फेफड़े का ट्रांसप्लांट किया गया था और तब से वह चेन्नई में ही इलाजरत है.