ETV Bharat / state

सीआरपीएफ कमांडर की गाड़ी से टकराया मोटरसाइकिल सवार, गंभीर रूप से घायल - रांची में सड़क हादसा

रांची में बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर दिघिया गांव में मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.

motorcycle-rider-collided-with-crpf-commander-car-in-ranchi
युवक की मौत
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 8:11 PM IST

रांची: जिले में बेड़ो थाना क्षेत्र के बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर दिघिया गांव में मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अमलेश कुमार (38 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. अमलेश पटेल नगर रोड नंबर 8, हटिया रांची का रहने वाला है. वह लोहरदगा से आरओ लगाकर अपना डेरा रांची जा रहा था. इसी दौरान दिघिया मोड़ के पास सीआरपीएफ लोहरदगा 158 बटालियन के कमांडेंट राजेश चौहाण के बोलेरो (नं जेएच 01 बी ए 9674) से बाइक सवार असंतुलित होकर टकरा गया.

इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: जुगसलाई फुटवेयर गोदाम में लगी आग, 4 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

घटना के बाद कमांडेंट ने घायल को अपनी गाड़ी से बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया. अमलेश को सिर और हाथ-पैर में चोट लगी है. हेलमेट की वजह से उसकी जान बच गई. अमलेश ने बताया कि वह एक्वागार्ड आरओ कंपनी में काम करता है.

रांची: जिले में बेड़ो थाना क्षेत्र के बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर दिघिया गांव में मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अमलेश कुमार (38 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. अमलेश पटेल नगर रोड नंबर 8, हटिया रांची का रहने वाला है. वह लोहरदगा से आरओ लगाकर अपना डेरा रांची जा रहा था. इसी दौरान दिघिया मोड़ के पास सीआरपीएफ लोहरदगा 158 बटालियन के कमांडेंट राजेश चौहाण के बोलेरो (नं जेएच 01 बी ए 9674) से बाइक सवार असंतुलित होकर टकरा गया.

इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: जुगसलाई फुटवेयर गोदाम में लगी आग, 4 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

घटना के बाद कमांडेंट ने घायल को अपनी गाड़ी से बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया. अमलेश को सिर और हाथ-पैर में चोट लगी है. हेलमेट की वजह से उसकी जान बच गई. अमलेश ने बताया कि वह एक्वागार्ड आरओ कंपनी में काम करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.