रांची: राजधानी रांची के नामकुम इलाके में रहने वाले अभिषेक की हत्या की गुत्थी रांची पुलिस ने सुलझा ली है. यह जानकर हैरानी होगी कि अभिषेक की हत्या उसकी मां चंचला देवी ने ही सुपारी देकर करवाई थी. इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात हत्या की वजह है.
इसे भी पढ़ें: धनबाद में जमीन विवाद में 6 साल की मासूम की हत्या, पुल के नीचे मिला शव
दरअसल, नामकुम के रहने वाले अभिषेक को शराब पीने की लत लग चुकी थी. वह अक्सर शराब पीकर घर में हंगामा किया करता था. इस वजह से उसकी मां चंचला देवी बेहद परेशान रहा करती थी. जिसके बाद चंचला ने अपने ही भतीजे को सुपारी देकर अपने बेटे की हत्या करवा दी. पुलिस ने मामले में मां समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में नामकुम निवासी चंचला देवी, अमित कुमार सिंह और चुटिया के गौतम कुमार चौधरी शामिल है. पूछताछ में तीनों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया है.
पूरे मामले का खुलासा करते हुए रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अभिषेक आरोपी चंचला देवी का इकलौता बेटा था. उसे शराब की बुरी लत लग गई थी. वह अक्सर अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे की डिमांड किया करता था. कई बार तो वह उसके साथ गौली-गलौज कर झगड़ा भी करता था. इससे आरोपी की मां परेशान थी. जिसके बाद उसने अपने भतीजे अमित से बात की और संपत्ति में हिस्सा देने का लालच दिया. इसके बाद अमित ने अपने एक दोस्त आरोपी गौतम से संपर्क किया और दोनों ने मिलकर अभिषेक की हत्या कर दी.
अभिषेक की संपत्ति पर थी नजर: जांच में यह बात भी सामने आया है कि नामकुम इलाके में मृतक अभिषेक की काफी संपत्ति है. जिस पर आरोपी अमित की भी नजर थी. इस वजह से वह अक्सर अपनी बुआ चंचला से मिलते जुलते रहता था. अभिषेक के शराब की पीने की लत को लेकर वह चंचला को उसे रास्ते से हटाने के लिए उकसाता था. वह जानता था कि अभिषेक की मौत के बाद वह खुद संपत्ति का मालिक बन जाएगी.
मां ने नहीं दर्ज करायी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट: चंचला देवी का बेटा अभिषेक गायब था लेकिन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने दर्ज नहीं करायी थी. यहां तक कि उसकी खोजबीन भी नहीं की गई. सिकिदिरी के भुसूर जंगल से जब युवक का शव मिलने उसकी पहचान के लिए कई लोगों से संपर्क किया गया. तब पता चला कि शव नामकुम निवासी अभिषेक का है. इसके बाद उसके पिता गणेश महतो को नौ फरवरी को बुलाकर शव की पहचान करायी गई.
कॉल रिकार्ड के आधार पर पकड़ा गया गौतम: सिकिदिरी के भुसूर जंगल से 9 फरवरी को पुलिस ने अभिषेक का शव बरामद किया था. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने सबसे पहले कॉल रिकार्ड के आधार पर चुटिया निवासी आरोपी गौतम को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी अमित ने पुलिस को बताया कि 8 फरवरी को गौतम ने अभिषेक को फोन कर बुलाया और शराब पार्टी करने की बात कही. इसके बाद गौतम अपनी बाइक से उसे सिकिदिरी के भुसूर जंगल में ले गया. जहां अभिषेक, अमित और गौतम ने शराब पी. इसके बाद दोनों ने मिलकर पत्थर से कूचकर अभिषेक की हत्या कर दी.