ETV Bharat / state

मोस्ट वांटेड लवकुश का शूटर हंटरगंज से गिरफ्तार, कालू लामा हत्याकांड में थी तलाश - झारखंड न्यूज

रांची के मोस्ट वांटेड लव कुश शर्मा के रिश्तेदार सोनू शर्मा को रांची पुलिस ने चतरा जिले के हंटरगंज से गिरफ्तार (Most wanted Lavkush shooter sonu sharma arrested ) कर लिया है. पुलिस आठ महीने से सोनू की तलाश में थी.

SSP statement
मोस्ट वांटेड लवकुश का शूटर हंटरगंज से गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 6:47 PM IST

रांची: रांची के मोस्ट वांटेड लव कुश शर्मा के रिश्तेदार सोनू शर्मा को रांची पुलिस ने चतरा जिले के हंटरगंज से गिरफ्तार कर लिया (Most wanted Lavkush shooter sonu sharma arrested ) है. पुलिस 8 महीने से सोनू की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. लेकिन बार-बार जगह बदलने की वजह से पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही थी. शूटर सोनू शर्मा कभी बिहार के अरवल में छिपता था तो कभी दिल्ली में अपना ठिकाना बना लेता था. लेकिन इस बार पुलिस ने ट्रेस कर चतरा जिले के हंटरगंज से उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-कालू लामा हत्याकांडः रांची पुलिस ने अपराधी सोनू शर्मा को किया गिरफ्तार

रांची पुलिस को मोरहाबादी मैदान में इस साल जनवरी में दिनदहाड़े कालू लामा की हत्या कर देने के मामले में सोनू शर्मा की तलाश थी, साथ ही साथ रांची के कई अन्य थानों में भी वह नामजद अभियुक्त था. 2015 में भी एक इंजीनियर पर गोली चलाने का आरोप उस पर लगा था और 2015 में ही एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या का आरोप था.

एसएसपी का बयान
पुलिस के मुताबिक कालू लामा की हत्या गैंगवार में हुई थी, जहां लव कुश के शूटर सोनू शर्मा ने कालू लामा को गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में छह अपराधियों की गिरफ्तारी पहले ही कर ली है. आज लव कुश का मुख्य शूटर सोनू शर्मा भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस से मुताबिक लव कुश शर्मा गैंग का मुख्य पेशा रंगदारी वसूलना है और इसके सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने सोनू को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया.

रांची: रांची के मोस्ट वांटेड लव कुश शर्मा के रिश्तेदार सोनू शर्मा को रांची पुलिस ने चतरा जिले के हंटरगंज से गिरफ्तार कर लिया (Most wanted Lavkush shooter sonu sharma arrested ) है. पुलिस 8 महीने से सोनू की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. लेकिन बार-बार जगह बदलने की वजह से पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही थी. शूटर सोनू शर्मा कभी बिहार के अरवल में छिपता था तो कभी दिल्ली में अपना ठिकाना बना लेता था. लेकिन इस बार पुलिस ने ट्रेस कर चतरा जिले के हंटरगंज से उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-कालू लामा हत्याकांडः रांची पुलिस ने अपराधी सोनू शर्मा को किया गिरफ्तार

रांची पुलिस को मोरहाबादी मैदान में इस साल जनवरी में दिनदहाड़े कालू लामा की हत्या कर देने के मामले में सोनू शर्मा की तलाश थी, साथ ही साथ रांची के कई अन्य थानों में भी वह नामजद अभियुक्त था. 2015 में भी एक इंजीनियर पर गोली चलाने का आरोप उस पर लगा था और 2015 में ही एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या का आरोप था.

एसएसपी का बयान
पुलिस के मुताबिक कालू लामा की हत्या गैंगवार में हुई थी, जहां लव कुश के शूटर सोनू शर्मा ने कालू लामा को गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में छह अपराधियों की गिरफ्तारी पहले ही कर ली है. आज लव कुश का मुख्य शूटर सोनू शर्मा भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस से मुताबिक लव कुश शर्मा गैंग का मुख्य पेशा रंगदारी वसूलना है और इसके सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने सोनू को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.